[nextpage title=”500newnotes” ]
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 500 और 1000 का नोट बंद कर दिए जाने से हर तरफ अफरा तफरी का माहौल है। हालांकि सरकार द्वारा 2000 के नोटों को शुरू तो कर दिया गया है मगर अब भी समस्या है कि पहले 1000 के टूटे नहीं मिलते थे तो अब 2000 के कैसे मिलेंगे जबकि 500 के नोट बंद हो चुके है। इसी बीच 500 के नए नोटों के विषय में एक नयी खबर आयी है जिससे सभी को आश्चर्य हो सकता है।
[/nextpage]
[nextpage title=”500newnotes2″ ]
नासिक प्रेस ने RBI को दिए नए नोट :
- इन दिनों पूरा भारत देश पीएम मोदी के फैसले के कारण नोटों की भारी कमी से जूझ रहा है।
- मगर अब हम सभी के लिए एक बहुत अच्छी खबर आयी है।
- खबर मिली है कि नासिक करेंसी नोट प्रेस द्वारा RBI को 500 के नए नोटों की पहली किश्त सौंप दी गयी है।
यह भी पढ़े : तस्वीरेंः रविवार के दिन भी बैंकों के बाहर लगी लम्बी कतारें!
- नासिक प्रेस ने 500 के लगभग 50 लाख रुपयों के नोट सरकार को दे दिए है।
- आरबीआई द्वारा नासिक नोट प्रेस को 500 के 40 करोड़ नोट छापने का आदेश दिया गया है।
- नोटों की कमी के कारण कई बैंको ने अब नोटों की जगह ग्राहकों को सिक्के देना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़े : राज्यसभा में कौन होगा सपा का नेता? संसदीय बोर्ड की बैठक में हुआ मंथन!
[/nextpage]