हमेशा से ही अशांति और कर्फ्यू में जीने वाले वादी के लोगों के जीवन में कल एक नन्ही पारी खुशियों की लहर बनकर आयी. कश्मीर निवासी ताजमुल इस्लाम ने ना केवल अपनी वादी बल्कि पूरे देश का गौरव बढ़ाया है.
वर्ल्ड सब-जूनियर किक बॉक्सिंग जीत किया स्वर्ण पदक अपने नाम :
- कश्मीर की वादियों में बीता दिन मुस्कान की घूप लेकर आया.
- गोलियों की आवाज सहने वाली कश्मीर की सड़कों पर लोग नाचते गाते नजर आए.
- लोगों के खुशी में झूमने की वजह बनी आठ साल की तजामुल इस्लाम.
- जिस उम्र में बच्चे शैतानी करते हैं, तजामुल ने उस उम्र में स्वर्ण पदक जीता है.
- बताया जा रहा है कि ताजमुल ने वर्ल्ड सब-जूनियर किक बॉक्सिंग का खिताब अपने नाम किया है.
- आपको बता दें की यह प्रतियोगिता इटली में हुई थी.
- इस प्रतियोगिता के बारे में बात करते हुए तजामुल ने कहा कि मैं इटली जाने में पहले नर्वस थी.
- परंतु मेरे कोच ने मुझे साहस बंधाया और जीत की ओर प्रेरित किया.
- फिर मैंने भारत और कश्मीर के बारे में सोचा और मैंने यह कर दिखाया.
- गौरतलब है की आठ साल की तजामुल को सेना ने ट्रेनिंग दी है.
- बता दें की इससे पहले भी तजामुल देश में भी स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं.
- यह पदक उन्हें दिल्ली में साल 2015 में हुए किक बॉक्सिंग सब जूनियर प्रतियोगिता में मिला है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें