मध्य प्रदेश में कई दिनों से किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। मंदसौर में 5 किसानों की मौत के बाद से किसानों के आन्दोलन ने हिंसक रूप ले लिया था। इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बाद अब आप नेता मंदसौर का दौरा करेंगे।
आप नेता करेंगे मंदसौर का दौरा-
- मध्य प्रदेश में किसानों अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है।
- मंदसौर में 5 किसानों की मौत के बाद से किसानों के आन्दोलन ने हिंसक रूप ले लिया था।
- इस प्रदर्शन के दौरान राज्य के कई इलाकों में आगजनी और हिंसा भी भड़की है।
- बीते दिन मंदसौर में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे थे।
- अब इसी क्रम में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता भी मंदसौर का दौरा करेंगें।
- आप का 5 सदस्यी प्रतिनिधिमंडल मंदसौर का दौरा करेंगे।
- पार्टी के मुताबिक वो 10 जून से किसानों के हक में देशव्यापी प्रदर्शन करेंगे।
आप ने साधा पीएम पर निशाना-
- आप के नेता संजय सिंह के अनुसार देश में किसानों को उनकी लागत से कई गुना कम समर्थन मूल्या दिया जा रहा है।
- उन्होंने कहा कि सरकार उद्योगपतियों का लाखों-करोड़ों का कर्ज माफ कर रही है।
- संजय सिंह ने कहा कि सरकार किसानों की नहीं सुनती इसलिए किसानों को सड़कों पर आंदोलन के लिए उतरना पड़ा है।
- बता दें कि किसान क़र्ज़माफ़ी के लिए सड़कों पर उतार आये है।
- आप नेता ने कहा कि भाजपा सरकार किसानो के सुन नहीं रही है।
- उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानो के क़र्ज़ को माफ करने में कोताही बरत रही है।
- आगे उन्होंने बताया कि देश में आज करीब 35 किसान हर दिन आत्महत्या कर रहे ।
- उन्होंने कहा कि यहाँ किसान मर रहे है और मोदी सरकार योग कर रही है।
यह भी पढ़ें: मंदसौर कलह : जिले के SP और कलेक्टर को पद से किया निलंबित!
यह भी पढ़ें: मंदसौर कलह : राहुल गाँधी आज करेंगे किसानों के परिवारों से मुलाक़ात!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें