पंजाब में होने वाले आगामी चुनाव को ले कर राजनीतिक पार्टियों का माहोल गर्म होता जा रहा है । कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी ने भी ‘आवाज-ए-पंजाब’ के फ्रंट नवजोत सिंह सिद्धू को अपनी तरफ रिझाने की कोशिश करते हुए डिप्टी सीएम के पद ऑफर किया है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी द्वारा डाले जा रहे डोरे में से किसके डोरे मे सिद्धू फंसेंगे इसको लेकर अभी सस्पेंस बरकरार है।
आप ने सिद्धू के फ्रंट ‘आवाज-ए-पंजाब’ को पांच सीटों पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया
- कांग्रेस के बाद ‘आप’ ने कि सिद्धू को अपनी तरफ खींचने की कोशिश।
- कांग्रेस ने जहाँ सिद्धू को डिप्टी CM पद का आफर करते हुए उनकी पार्टी को कांग्रेस में विलय कि बात कि थी।
- वही अब आम आदमी पार्टी ने भी सिद्धू को डिप्टी CM पद का आफर किया है।
- इसके साथ आम आदमी पार्टी सिद्धू के फ्रंट आवाज-ए-पंजाब को विलय करने कि जगह गठबंधन कि बात कर रही है।
- इतना ही नहीं आप ने सिद्धू के फ्रंट ‘आवाज-ए-पंजाब’ को पांच सीटों पर चुनाव लड़ने का भी ऑफर दिया है।
- दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि वो सिद्धू की बहुत इज्जत करते हैं।
- केजरीवाल ने कहा कि “सिद्धू ही क्यों उनके साथियों को भी आम आदमी पार्टी में आना चाहिए।”
- हालांकि कांग्रेस और आप कि रस्साकशी के बीच सिद्धू झूल रहे सिद्धे ने अभी अपने पत्ते नहीं खोलें हैं।
ये भी पढ़ें :भारत की 130वीं रैंकिंग आने का कारण एक महीने में बताएं अफसर :PM मोदी