आयकर विभाग द्वारा आम आदमी पार्टी की ऑडिट रिपोर्ट का आंकलन किया जा रहा था. जिसके बाद अब विभाग ने चुनाव आयोग को पार्टी के खिलाफ कड़े कदम लेने के सख्त आदेश दे दिए हैं. जिसके बाद माना जा रहा है कि चुनाव आयोग पार्टी से राजनैतिक पार्टी होने का दर्ज़ा वापस ले सकता है.

27 करोड़ के चंदे का है मामला :

  • आयकर विभाग द्वारा आम आदमी पार्टी के ऑडिट का आंकलन किया जा रहा था.
  • जिस बीच विभाग ने इस ऑडिट को गलत व फर्जी पाया है.
  • जिसके बाद विभाग ने चुनाव आयोग को आदेश दिए हैं कि आप पार्टी से राजनैतिक पार्टी होने का दर्जा वापस ले लिए जाए.
  • दरअसल विभाग ने पार्टी को मिले 27 करोड़ रुपए के चंदे की ऑडिट रिपोर्ट की जांच की थी.
  • जिसके बाद विभाग द्वारा इस रिपोर्ट को गलत तरह से पेश करने पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया गया है.
  • आपको बता दें कि आयकर विभाग ने यह रिपोर्ट पंजाब-गोवा विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले दी है,
  • जहां AAP चुनाव में जीत का दावा कर रही है.
  • दिल्‍ली में AAP की सरकार है, जहां 2015 के विधानसभा चुनावों में पार्टी ने शानदार जीत हासिल की थी.
  • आयकर विभाग के अनुसार फर्जी ऑडिट रिपोर्ट्स 2013-14 व 2014-15 में फाइल की गई थीं,
  • जिस कारण AAP का एक ट्रस्‍ट तथा पार्टी के तौर पर रजिस्‍ट्रेशन खारिज किया जा सकता है.
  • हालाँकि AAP ने आरोपों को पंजाब व गोवा में वोटिंग से पहले बीजेपी की गंदी साजिश करार दिया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें