नई दिल्ली: अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी आज जंतर-मंतर पर धरना करेगी और ऑगस्टा वेस्टलैंड डील में केंद्र पर कार्यवाही ना करने के लिए दबाव बनाएगी।
आम आदमी पार्टी के सभी-छोटे बड़े नेता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे जिसके दौरान सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास को घेरने की तैयारी होगी। जंतर-मंतर पर भी आम आदमी पार्टी धरने करेगी।
इससे आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख़्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि ये दोनों पार्टियां धरना-पार्टियां हैं। और केवल आम आदमी पार्टी की अच्छी तरह से सरकार चला रही है। इस सन्दर्भ में उन्होंने ट्वीट करके दोनों पार्टियों पर निशाना साधा था।
ताजा समाचार मिलने तक आम आदमी पार्टी के हजारों कार्यकर्ता जंतर-मंतर पर इकठ्ठा हो चुके थे और मंच से भीड़को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी है। वहां पीएम के आवास को घेरने के लिए चल पड़े थे। फ़िलहाल पुलिस ने उन्हें तुगलक रोड पर ही रोक लिया है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टकराव की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस तैयार है।
अरविन्द केजरीवाल भी धरना-स्थल पर पहुँच चुके हैं।