अगले साल होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कुमार विश्वास ने बैठक की. इस दौरान कुमार विश्वास इशारों ही इशारों में पार्टी नेतृत्व पर बरसे. साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से दिल्ली के घटनाक्रम से प्रभावित न होने की अपील भी की.
आप नेताओं पर बरसे विश्वास-
- आप नेता कुमार विश्वास ने अपने खिलाफ हो रही बयानबाजी का पलटवार किया।
- साथ ही उन्होंने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर दिए बयान पर सफाई भी दी।
- उन्होंने कहा कि हम वसुंधरा राजे के कुशासन के खिलाफ सड़कों पर उतरेगें।
- बता दें कि कुमार विश्वास राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेेने खुद 25 जून को राजस्थान जाएंगे।
- अपने खिलाफ बन रहे माहौल पर कुमार विश्वास ने कहा कि हमें चुनौतियों का सामना करना है और विचलित नहीं होना है।
- राजस्थान चुनाव के बारे में कुमार विश्वास ने कहा कि 25 जून की तैयारियों के लिए 25 लोकसभा पर्यवेक्षकों से आवाहन किया गया है।
- उन्होंने बताया कि अलग-अलग प्रकोष्ठ के लोग अलग-अलग काम करेगे।
- साथ ही उनकी जिम्मेदारी सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा लोंगों को लाने की है।
यह भी पढ़ें: GJM हिंसा मामले में कूदी ममता, कहा बंद है असंवैधानिक!
यह भी पढ़ें: अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सुषमा प्रवासी भारतीय केंद्र पर रहेंगी मौजूद!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें