संदीप कुमार के सेक्स स्कैंडल की सीडी सामने आने के बाद लगातार ‘आप’ विवादों में है. पार्टी के नेता आशुतोष ने संदीप कुमार का बचाव किया. उन्होंने अपने ब्लॉग के जरिये इसे रजामंदी की संज्ञा दी. यहाँ तक कि उन्होंने संदीप के बचाव में गाँधी और नेहरु को भी आड़े हाथों लिया. जिसके बाद आशुतोष सभी एक निशाने पर आ गए.
पार्टी में शुरू हुई कलह:
- पार्टी के मंत्री कपिल मिश्रा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे आशुतोष का निजी बयान बता दिया.
- उन्होंने कहा कि गाँधी-नेहरु की आड़ में किसी व्यक्ति का अपराध कम नही हो जाता है.
- गाँधी-नेहरु से तुलना करना सरासर गलत है.
- तुलना करने का ये पैमाना ठीक नही है.
- कपिल मिश्रा के बाद यही पार्टी लाइन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी दुहरायी.
- जबकि संदीप कुमार को पार्टी से भी निष्काषित कर दिया गया है.
- लेकिन इस सारे घटनाक्रमों के बीच अब ‘आप‘ में कलह शुरू हो गई है.
- पार्टी की एक अन्य नेत्री अलका लाम्बा ने भी आशुतोष के रवैये पर सवाल उठाये हैं.
- उन्होंने ट्वीट किया है कि ब्लॉग ने आग में घी डालने का काम किया है.
- अलका लाम्बा ने कहा कि किसी की गरीबी का फायदा उठाना गलत है.
- राशन कार्ड गरीबों की जरुरत होती है.
- उन्होंने लड़की के सामने आकर मामला दर्ज कराने की भी तारीफ की.
- उन्होंने लड़की को न्याय दिलाने की बात की.
ये भी पढ़ें: ‘आप’ के रसिया नेता संदीप कुमार की मुश्किलें बढीं, महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप!
बता दें कि लड़की द्वारा सामने आकार मामला दर्ज कराने के बाद से आशुतोष गायब हैं. आशुतोष ने अभी तक इस घटनाक्रम के बाद कोई बयान नहीं दिया है.इसके पहले आशुतोष ने कहा था कि वीडियो देखकर लगता है कि दोनों एक दुसरे को जानते हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें