नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी के डिग्री को लेकर चल रही बहस के बीच आप नेताओं को DU से खाली हाथ लौटना पड़ा। DU के अधिकारियों ने AAP के नेताओं आशुतोष, संजय सिंह, दिलीप पांडे और आशीष खेतान को वाइस चांसलर योगेश त्यागी से मिलने की अनुमति नहीं दी। यूनिवर्सिटी ने आप की टीम को बुधवार को आने के लिये कहा है।
वीसी के व्यस्त होने के कारण इन नेताओं को अपॉइंटमेंट नहीं मिल पाया। आशीष खेतान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें बताया गया कि त्यागी व्यस्त हैं और उन्हें बुधवार को आना चाहिए।
खेतान ने कहा कि वे पीएम की डिग्री मामले में यूनिवर्सिटी गये थे और इस मामले में सच बताना कुलपति की जिम्मेदारी है। पार्टी नेता आशुतोष ने भी इस सन्दर्भ में ट्वीट करके जानकारी दी।
When we went to DU, VC and Registrar both refused to meet us. Now we know why? Meantime they were busy saving the PM.1/1
— ashutosh (@ashutosh83B) May 10, 2016
It is not coincident tht just after we came back FM DU Registrar gave bite to a channel who blatantly favours Modi govt justifying degree1/2
— ashutosh (@ashutosh83B) May 10, 2016
आप नेताओं के यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंचने से पहले यहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए पहुंच गए थे ताकि माहौल बिगड़ने की स्थिति से निपटा जा सके।
बता दें कि कल बीजेपी ने अमित शाह और वित्त मंत्री के प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से पीएम की डिग्री सार्वजनिक की थी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को माफी माँगने के लिये कहा था जिसके बाद आप नेता आशुतोष ने भी प्रेस कांफ्रेंस करके डिग्री को फर्जी बताया था।