राजधानी दिल्ली महानगरपालिका (MCD) के चुनाव की आज मतगणना चल रही है. रुझानों की माने तो भारतीय जनता पार्टी अपनी बढ़त बनाये हुए है साथ ही माना जा रहा है कि बीजेपी यहाँ पर बड़ी जीत हासिल कर सकती है. ऐसे में सभी परित्यों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसके साथ ही आप की एमएलए अलका लांबा ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.
अलका लांबा ने दिया इस्तीफ़ा-
- आम आदमी पार्टी की अलका लांबा ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.
- उन्होंने इस हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफ़ा दिया.
- अलका लांबा ने कहा कि वो पार्टी विधायक के पद से इस्तीफ़ा दे रही है.
- इसके अलावा उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया है.
अजय माकन ने दिया इस्तीफ़ा-
- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
- इस्तीफे के साथ ही उन्होंने ऐलान किया गया है वे एक साल तक कोई भी पद ग्रहण नहीं करेंगे.
- मालूम हो कि अजय माकन ने ईवीएम की जांच कराने की मांग की गयी है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली एमसीडी चुनाव 2017: नतीजों के साथ शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का दौर!
यह भी पढ़ें: एमसीडी चुनाव जीतने की बावजूद जश्न नहीं मनाएगी बीजेपी: मनोज तिवारी