दिल्ली सरकार के विधायकों पर आजकल खतरा मंडरा रहा है। 21 विधायकों के संसदीय सचिव बनाए जाने का मामला अभी ठंडा होता नहीं दिख रहा है वहीं मटिया महल इलाके के विधायक आसिम अहमद खान पर रंगदारी वसूलने और मारपीट करने का आरोप लगा है।
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी के विधायक आसिम अहमद खान पर आरोप है कि बिल्डर सरफराज से एक बिल्डिंग बनाने के लिए 15 लाख रुपये मांगे थे।
बिल्डर सरफराज के अनुसार, आसिम खान मंत्री पद पर रहते हुए बिल्डिंग बनाने के लिए 15 लाख रुपये मांगे थे जिसकी पहली किस्त के रूप में 4 लाख रुपये देने के बावजूद बाकी 11 लाख रुपये के लिए दबाव बनाया था।
सरफराज का कहना है कि बाकी पैसे देने से मना करने पर विधायक ने 10-12 युवकों को भेजकर 11 लाख रुपये मांगे और फिर इंकार करने अपर विधायक भी वहां आ धमके और अपने समर्थकों के साथ सरफराज की पिटाई की।
इस आरोप के बाद सफाई देते हुए विधायक आसिम खान ने बिल्ड़र पर ही रंगदारी मांगने का आरोप लगाया और कहा कि बिल्ड़र ने 5 लाख रुपये मांगे थे। आसिम खान का कहना है कि सरफराज कुछ गुंडों के साथ आकर 5 लाख रुपये मांगे थे और गाली गलौंज भी की थी।