धारा-144 का उल्लंघन करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक रितुराज गोविंद को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि ” किराड़ी के निठारी गांव स्थित तालाब में इस बार छठ पूजा की अनुमति नहीं दी गई है । साथ ही वहां कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा-144 लगाई गई थी लेकिन आप विधायक रितुराज गोविन्द छठ पूजा पर वहां पहुंचे साथ ही उन्होंने और लोगों से भी वहां पहुंचने की अपील की । जिस कारण आप विधायक को गिरफ्तार करना पड़ा ।”
किराड़ी से आप विधायक रितुराज गोविंद को गिरफ्तार किया गया
- दिल्ली पुलिस ने आप विधायक रितुराज गोविंद को गिरफ्तार किया है।
- आप विधायक रितुराज गोविंद को धारा-144 का उल्लंघन करने पर गिरफ्तार किया गया है।
- पुलिस ने गोविन्द को किराड़ी के निठारी गांव स्थित तालाब के पास से गिरफ्तार किया है।
- पुलिस का कहना है कि” किराड़ी के निठारी गांव स्थित तालाब में इस बार छठ पूजा की अनुमति नहीं दी गई थी।”
- बता दें कि दिल्ली सरकार ने पहले इस तालाब के पास पूजा की अनुमति दी थी जिसे बाद में वापस ले लिया गया था।
- कानून व्यवस्था बनी रहे इस कारण पुलिस ने वहां धारा-144 लगा दी थी।
- पुलिस का आरोप है कि आप विधायक धारा-144 लागू होने के बावजूद वहां छठ पूजा के लिए पहुंचे थे।
- यही नही आप विधायक लोगों से वहां पहुंचने की अपील भी कर रहे थे।
- जिसके बाद पुलिस ने पहले तो विधायक को पूछताछ के लिए बुलाया।
- फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें :सुषमा स्वराज ने की पाकिस्तानी महिला को वीजा दिलाने में मदद !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें