सतलुज नदी के पानी के बंटवारे को लेकर खुदाई के लिए अभय चौटाला के निर्देशन में इनेलो के कार्यकर्ता अंबाला पहुंचे. अभय चौटाला सहित कई कार्यकर्ताओं को पंजाब पुलिस ने हिरासत में ले लिया है .पंजाब और हरियाणा राज्य में पिछले कई दिनों से चल रहे सतलुज नदी के पानी के बंटवारे को लेकर विवाद तूल पकड़ता नजर आ रहा है. इस विवाद का कारण बसों की आवाजाही पर असर हो रहा है.दोनों राज्यों ने अपनी सीमा पर बसों के आने जाने पर रोक लगा दी है.इसी दौरान पंजाब द्वारा हरियाणा से लगी सीमा सील कर दी है.
23 मार्च को एसवाईएल की खुदाई का एलान
- अभय चौटाला ने 23 मार्च को एसवाईएल की खुदाई का एलान किया है.
- इससे पहले इस मुद्दे पर हज़ार कार्यकर्ता जुटा कर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की गयी.
- शंभू बैरियर पर पंजाब के पानी पर हक जताते हुए यह प्रदर्शन काफी देर तक चला.
- वहां तैनात सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को रोका गया.
- शंभू टोल बैरियर से पचास मीटर की दूरी पर प्रदर्शनकारियों को रोका गया.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोनों राज्यों को आदेश
- सतलुज यमुना लिंक केस में कोर्ट ने साफतौर पर आदेश दिया है.
- कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा लिंक नहर का निर्माण ज़रूरी है.
- इस नहर में कितनी मात्रा में पानी आयेगा ये बाद में तय होगा.
- कोर्ट ने इस मामले में दोनों राज्यों से शांति बनाने का आग्रह किया है.
- पुलिस को हर स्थिति से निपटने की तैयारी करने को कहा है.
- सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार को दखल ना देने के आदेश दिए हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें