पाक में फंसे जवान पर फिल्म बनवा चुके हैं अभिनंदन के पिता, आज उसी हालात में है बेटा
अभिनंदन के पिता भी एयरफ़ोर्स में ही थे और उनके भाई भी एयरफ़ोर्स में ही हैं। अभिनंदन 2004 में कमीशन्ड हुए थे। वायुसेना के पायलट विंग कमॉन्डर अभिनंदन वर्तमान के पिता ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें अपने बेटे की बहादुरी पर गर्व है और उन्हें उम्मीद है कि वह सुरक्षित वापस लौट आएंगे। इसके साथ ही उन्होंने देशवासियों से मिले समर्थन और दुवाओं के लिए उनका आभार जताया। विंग कमान्डर फिलहाल पाकिस्तान की हिरासत में हैं। एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) एस वर्तमान ने एक बयान में कहा कि उनके बेटे ने कैद में होने के बावजूद (सोशल मीडिया में आए कथित वीडियो में)‘सच्चे सिपाही’ की तरह बात की और वह प्रार्थना कर रहे हैं।
- अभिनंदन के पिता एस वर्तमान वायु सेना में फाइटर पायलट रहे हैं।
- उन्होंने मणिरत्नम की फिल्म कातरू वेलियिदाई के निर्माण में भी मदद की थी।
- इस फिल्म की कहानी भी वायु सेना के एक पायलट की पाकिस्तान में गिरफ्तारी पर आधारित थी।
- पुंछ और राजौरी में 3 पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के घुसने पर बुधवार को भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की थी।
- वायुसेना ने घुसपैठ का जवाब देने के लिए 2 मिग-21 और 3 सुखोई-30 भेजे थे।
- मिग के पायलट्स ने एक पाकिस्तानी एफ-16 मार गिराया था।
- इस दौरान हमारा एक मिग क्रैश हो गया और पायलट विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान में बंदी बना लिए गए।
अभिनंदन की पत्नी तन्वी मारवाह स्क्वाड्रन लीडर के पद से हो चुकी है रिटायर
- विंग कमांडर अभिनंदन की पत्नी तन्वी मारवाह स्क्वाड्रन लीडर के पद से रिटायर हो चुकी हैं।
- पिता एस वर्तमान चेन्नई में रहते हैं।
- अभी किसी को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है।
- उन्होंने फोन पर भी बात करने से भी इनकार कर दिया।
- घर के बाहर मौजूद कुंदननाथन नाम के एक रिश्तेदार ने अभिनंदन की सकुशल रिहाई की कामना की।
पिता एस वर्तमान को 40 तरह के विमान और 4000 घंटे से ज्यादा उड़ान भरने का है अनुभव
- अभिनंदन ने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलकर 2004 में वायु सेना ज्वॉइन की थी।
- उनके पिता एस वर्तमान 1973 में फाइटर पायलट बने थे।
- वे देश के उन चुनिंदा पायलटों में शुमार हैं।
- जिनके पास 40 तरह के विमान और 4000 घंटे से ज्यादा उड़ान भरने का अनुभव है।
- वे करगिल युद्ध के दौरान मिराज स्क्वाड्रन के चीफ ऑपरेशन्स ऑफिसर थे।
- कि पड़ोसी मुल्क में उन्हें और यातनाएं नहीं दी जाएं और वह सुरक्षित वापस लौट आएं।
- उन्होंने कहा कि आप की चिंताओं और दुवाओं के लिए शुक्रिया मित्रों।
- मैं ऊपर वाले की कृपा के लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं,अभि जिंदा है, घायल नहीं है।
- दिमागी तौर पर मजबूत है, देखिए उसने कैसे बहादुरी से बात की….एक सच्चा सिपाही…हमें उस पर गर्व है।
रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें