प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा और उसके सहयोगी दलों ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 336 सीटों पर जीत हासिल करते हुए केंद्र में सरकार बनायी थी। आंकड़ों के हिसाब से बताएं तो आजादी के बाद ये भाजपा की सबसे बड़ी जीत थी। हालाँकि इस जीत का क्रेडिट सभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देते हैं जो सही भी है, लेकिन भाजपा की जीत सुनिश्चित करने में अहम भूमिका उस नारे की भी थी, जो रातों-रात देश की जनता की जुबान पर चढ़ गया था। वो नारा था, ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ #AbkiBaarModiSarkar। इन दिनों देश में यह मुद्दा भी बहस का विषय बन चुका है कि, यह नारा आखिर किसने दिया है?
अजय सिंह, पीयूष ने नहीं दिया है ‘यह नारा'(abki baar modi sarkar):
- 2014 में भाजपा का चुनावी नारा ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ इन दिनों बहस का विषय बना हुआ है।
- अबकी बार मोदी सरकार नारा किसने दिया, इस पर लोगों में मतभेद हैं क्योंकि उनके पास जानकारी का अभाव है।
- कई लोगों का मानना है कि, यह नारा अजय सिंह ने दिया है।
- गौरतलब है कि, अजय सिंह स्पाइसजेट कंपनी के सह-संस्थापक हैं।
- वहीँ ऐसी भी ख़बरें आ रही हैं कि, अजय सिंह मीडिया हाउस NDTV को खरीदने वाले हैं।
- इस मामले में दूसरा नाम पीयूष पांडे का आता है, जिन्होंने सुप्रसिद्ध गाने ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ के बोल लिखे हैं।
- लेकिन असलियत में इन दोनों ही व्यक्तियों ने यह नारा नहीं दिया है।
निशीथ शरण ने दिया था, ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ का नारा(abki baar modi sarkar):
- न पीयूष, न अजय, ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ का नारा देने वाले निशीथ शरण हैं।
- निशीथ शरण मध्य प्रदेश भाजपा के थिंक टैंक कहे जाते हैं।
- मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार को तीन बार जिताने में निशीथ शरण की अहम भूमिका रही है।
- ज्ञात हो कि, निशीथ शरण ने ही मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान 2013 में ‘हैट्रिक की हक़दार, शिवराज सरकार’ नारा दिया था।
- एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, निशीथ शरण ने शिवराज सरकार के लिए बनाये गए नारे की तर्ज पर यह नारा बनाया था।
Not Ajay, Not Piyush, It was @nisheethsharan who gave "Abki Baar Modi Sarkar" after "Hatrick ki Hakdar, Shivarj Sarkar" I am the eyewitness.
— Vedank Singh (@VedankSingh) September 22, 2017
- जिसके बाद भाजपा को ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ का नारा मिला।
I have seen eminent creative people fight over the ownership of Abki Bar, Modi Sarkar in my presence. One can only chuckle and move on.
— Nisheeth Sharan (@nisheethsharan) September 22, 2017
- यह नारा इतना अधिक मशहूर हुआ था कि, उस दौरान शायद ही ऐसा कोई हो जिसकी जुबान पर ये बोल न हों।
- बाद में यही 4 शब्द प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत के आधार में महत्वपूर्ण साबित हुए थे।