[nextpage title=”About Grandmaster Shifuji- World’s Best Commando Trainer” ]
पिछले कुछ समय में ग्रैंडमास्टर शिफूजी शौर्य भारद्वाज के बहुत से ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं जिसमें उन्होंने सैनिकों और देश के बारे में गलत बयान देने वालों को आड़े हाथ लिया। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट की भरमार है जिनमें उन्हें एक देशभक्त हीरो की संज्ञा दी गई है।
मध्यप्रदेश के जबलपुर से ताल्लुकात रखने वाले शिफूजी देश की बेटियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के लिए मिशन प्रहार के नाम से संस्था चलाते हैं। शिफूजी ने कई हिंदी फिल्मों में काम भी किया है। कुछ ही समय पहले आई बागी फिल्म में उन्होंने टाइगर श्रॉफ के गुरु का किरदार निभाया था। शिफूजी के बारे में ये कुछ ऐसी किदवंतियां हैं। लेकिन इसके सच के बारे में आज हम आपको वाकिफ कराएँगे।
जानिये शिफूजी से जुड़ी हैरान कर देने वाली बातें:
[/nextpage]
[nextpage title=”About Grandmaster Shifuji- World’s Best Commando Trainer 2″ ]
क्या शिफूजी एक फ़ौजी हैं!
शीफूजी को चीफ कमांडोज मेंटर के रूप में जाना जाता है। वो पिछले कई सालों से देश के कई राज्यों की स्पेशल फोर्स को ट्रेनिंग दे रहे हैं। मुम्बई ATS से लेकर कई विशेष कमाण्डो ट्रेनिंग देने वाले शिफूजी अक्सर ‘हम फौजी’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं। इससे उनका तात्पर्य सेना से जुड़ाव है। वो खुद कभी सेना में नहीं रहे, लेकिन अनेक प्रकार की कमांडो ट्रेनिंग को अंजाम दे चुके हैं। उन्होंने युद्धकला की पढ़ाई की है और वो देश के सबसे ख़तरनाक और विशिष्ठ एलीट स्पेशल फोर्सेज ट्रेनिंग देते हैं। उनका देशप्रेम उनकी बातों से झलकता है, यहां तक कि उन्होंने अपनी सेवाओं के लिए कभी पैसे तक नहीं लिए।
उनके वीडियो वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें एक देशभक्त फौजी के रूप में देखा जा रहा है। तरह-तरह के फोटो शेयर किये जाते हैं। शिफूजी एक देशभक्त हैं और अलगाववादियों से लेकर किसी प्रकार के ग्रुप जो देश के खिलाफ बात करे, उससे उन्हें सख्त नफरत है। शिफूजी के देशप्रेम के जज्बे को सोशल मीडिया पर काफी सराहा गया है। उनके प्रति लोगों में जोश देखने को मिलता है।
[/nextpage]
[nextpage title=”About Grandmaster Shifuji- World’s Best Commando Trainer 3″ ]
शिफूजी के ग्रैंड मास्टर होने का सच:
शिफूजी को ग्रैंड मास्टर की संज्ञा दी गई है। अक्सर उनके वीडियो या फोटो के साथ इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन ऐसी किसी उपाधि के मिलने के प्रमाण सामने नहीं आये हैं। एक ऑनलाइन सर्वे के अनुसार, शिफूजी को 2008 के बाद से लगातार बेस्ट कमांडो ट्रेनर के रूप में प्रसिद्धि मिली है।
[/nextpage]