समाजवादी पार्टी नेता अबू आज़मी द्वारा महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान दिए जाने पर नेशनल काउन्सिल वीमेन की चीफ ललिता कुमार मंगलम का बयान आया है.
कुछ राजनेताओं की वजह से देश बदनाम हो रहा है
- राजनीतिक पार्टियां और उनके नेता इस तरह के बयान देकर देश की बदनामी कर रहे हैं.
- देश में विकास का मुद्दा ऐसे बयानों से भटक जाता है.
- नेशनल काउन्सिल वीमेन की चीफ ललिता कुमार मंगलम ने इन शदों को बेहद आपत्तिजनक करार दिया.
- साथ ही बोला दोनों नेताओं को इस सन्दर्भ में समन जारी कर दिए गए हैं.
- समाजवादी पार्टी नेता ने बंगलुरू में हुए लड़कियों से छेड़छाड़ के मामले में
- बेहद आपत्तिजनक बयान दिया था.अबू ने ऐसी घटनाओं के लिए लड़कियों को और उनके पहनावे को ज़िम्मेदार बताया था.
जहां पेट्रोल होगा, वहीं आग लगेगी.
- इस मामले में कर्नाटक के गृह मंत्री का भी बहुत हैरान करने वाला बयान आया है.
- उन्होंने बोला था नए साल और क्रिसमस के मौकों पर ये होना आम बात है.
- इस तरह की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं.
- समाजवादी पार्टी नेता अबू आज़मी ने लड़कियों की तुलना पेट्रोल से की है.
- अपने बयान में बोला जहां पर पेट्रोल होगा वहां पर आग लगेगी ही.
- कई जगह अबू आज़मी ने महिला वर्ग के लिए आपत्तिजनक वाक्यों का प्रयोग किया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें