कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एयर इंडिया की अबुधाबी-कोच्चि उड़ान मंगलवार की सुबह एक छोटे हादसे का शिकार हो गई। विमान लैंडिंग के बाद एक जलनिकासी के लिए बने गड्ढे में फंस गया। हालांकि इस हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें… लखनऊ: अमौसी एयरपोर्ट पर टला बड़ा विमान हादसा, सभी यात्री सुरक्षित!
गड्ढे में चला गया विमान :
- कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (सीआईएएल) प्रवक्ता ए. सी. के. नायर नेइस संबंध में जानकारी दी।
- बताया कि विमान ने सामान्य रूप से लैंडिंग की और इसे एक खास पार्किंग स्थल पर जाना था।
- लेकिन, विमान पार्किंग स्थल पर जाने की बजाय दूसरी तरफ मुड़ गया और गड्ढे में चला गया।
- उन्होंने कहा कि यात्रियों को पता तक नहीं चला कि क्या हुआ है और विमान की बहाली का प्रयास जारी है।
- विमान के कुछ हिस्सों को नुकसान पहुंचा है।
- विमान में 102 यात्री सवार थे।
- प्रवक्ता ने कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशक ने पहले मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
- जबकि सीआईएएल ने भी जांच शुरू की है।
यह भी पढ़ें… ‘इलेक्ट्रॉनिक फाल्ट’ की वजह से कोलंबिया में हुआ था विमान हादसा!
फेसबुक पर किया घटना का जिक्र :
- सीआईएएल ने अपने फेसबुक पेज पर साझा किया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस 452 कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आज तड़के 2.40 पर एक मामूली दुर्घटना का शिकार हुआ।
- अबुधाबी से आने वाली उड़ान ने सुरक्षित लैंडिंग की और फिर टैक्सी रास्ते पर चली गई।
- टैक्सी वे से एप्रन को जाते समय यह 90 मीटर पहले ही मुड़ गया, जिससे यह हादसा हुआ।
- इसके पिछले पहिए पास के एक जलनिकासी गड्ढे में फंस गए।
- सभी 102 यात्रियों को तुरंत आपातकालीन सीढ़ी का इस्तेमाल कर निकाल लिया गया, सभी यात्री सुरक्षित हैं।
यह भी पढ़ें… रांची : विमान से टकराया पक्षी, टला बड़ा हादसा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें