वर्ष 2017 अपने आप में एक इतिहास बनने जा रहा है दरअसल इस वर्ष आबू-धाबी के युवराज शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान गणतंत्र दिवस समारोह का एक हिस्सा बनने जा रहे हैं.
आतंकवाद पर दोनों देश करेंगे चर्चा :
- दोनों देश सुरक्षा के कई मसलों पर वार्ता करेंगे.
- साथ ही आतंकवाद के मसले पर भी चर्चा व समझौते करेंगे.
- जिस बीच आबू-धाबी के युवराज का बीते दिन भारत आगमन हुआ है.
- जिसके बाद आज वे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की समाधि राजघाट पहुंचे हैं,
- जहाँ उन्होंने पूर्ण श्रद्धा भाव से महात्मा की समाधी को नमन किया.
- यही नहीं उन्होंने यहाँ मौजूद विसिटर बुक में अपनी प्रस्तुति भी दर्ज करायी है.
- जिसके बाद अब वे प्रधानमंत्री मोदी से उनके निवास 7 लोक कल्यान मार्ग पर बैठक कर रहे हैं.
- आपको बता दें कि युवराज के इस दौरे के दौरान यूएई द्विपक्षीय रक्षा,
- साथ ही सुरक्षा संबंधों को बढ़ाने व एक रणनीतिक सहयोग समझौते की तरफ देख रहा है.
- यूएई के राजदूत अहमद अल-बनान के अनुसार यह उन समझौतों का हिस्सा हैं,
- जिनपर पीएम मोदी व आबू-धाबी के युवराज के बीच हस्ताक्षर किये जाने हैं.
यह भी पढ़ें : काले हिरण का शिकार-जोधपुर कोर्ट ने सुनवाई 27 जनवरी तक टाली!
यह भी पढ़ें : बेटी और वोट से एक समान प्यार होना चाहिए मैनें कुछ गलत नहीं कहा- शरद यादव
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें