ऑटिज्म, बौद्धिक अक्षमता, मानसिक बीमारी और एसिड अटैक पीड़ित को अब केंद्र सरकार की नौकरियों और प्रमोशन में 4 फीसदी आरक्षण मिल सकता है। इसके लिए कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने एक पॉलिसी तैयार की है।

मिली आरक्षण की उम्मीद-

  • डीओपीटी के पॉलिसी के तहत दिव्यांगों को प्रमोशन कोटा, वैकेंसी और उम्र में छूट देने का प्रस्ताव है।
  • इस प्रस्ताव पर डीओपीटी ने केंद्र सरकार के सभी विभागों से जवाब मांगे है।
  • इस कदम से विवाद शुरू हो सकता है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में पहले ही दिव्यांगों को प्रमोशन में आरक्षण दिए जाए या नहीं मामला लंबित है।
  • हालांकि जिन खाली सीटों के लिए इस नियम को तय किया गया है उनमें कार्यालय सहायक से लेकर प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की पोस्ट है।
  • विभाग की गाइडलाइंस के अनुसार प्रमोशन के मामले में हर वर्ग (जैसे वर्ग डी और वर्ग सी) के पदों में कैडर क्षमता में कुल रिक्तियों का 4 प्रतिशत निर्धारित दिव्यांग लोगो के लिए आरक्षित रहेगा।
  • ड्राफ्ट के मुताबिक ऐसी दिव्यांगता वाले केवल ऐसे लोग जिनमें दिव्यांगता 40 प्रतिशत से कम न हो, सेवाओं और पदो में आरक्षण के लिए योग्य माने जाएंगे।

यह भी पढ़ें: 

न्यूयॉर्क फैशन वीक में एसिड अटैक की शिकार रेशमा ने बिखेरे जलवे

एसिड हमले की शिकार युवतियों को DSLSA देगा सरकारी नौकरी!

सूरत नहीं सीरत से हुआ प्यार, एसिड अटैक सरवाइवर से रचाई शादी!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें