मंगलवार को अपने बर्थ डे पर बारामूला आतंकी हमले में शहीद हुए नितिन यादव के घर जाकर फिल्म अभिनेता ओम पुरी ने उनको श्रद्धांजलि दी. माना जा रहा है कि ओम पुरी का यह कदम उनके बयान का एक प्रायश्चित है.
फूट-फूट कर रोये ओम पुरी-
- अपने विवादास्पद बयान पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ओम पुरी ने आज प्रायश्चित किया.
- उन्होंने बारामुला में आतंकी हमले में शहीद नितिन यादव के घर पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि दी.
- शहीद नितिन यादव की फोटो पर पुष्प चढ़ाये और उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की
- यहां पर उन्होंने शहीद नितिन के परिवार से बात की और उन्होंने उनसे माफी भी मांगी.
- इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता ओम पुरी ने मीडिया से बातचीत भी की.
- उन्होंने माफ़ी मांगते हुए कहा, ‘शहीद के बारे में मेरे मुंह से गलत बात निकल गई थी लेकिन मेरा दिल बिल्कुल साफ है. मैं यहां पश्चाताप नहीं प्रायश्चित करने आया हूं.’
क्यों किया प्रायश्चित-
- पिछले दिनों ओमपुरी ने शहीदों के प्रति अमर्यादित टिप्पणी की थी.
- उन्होंने एक टीवी चैनल में इंटरव्यू के दौरान यह बयान दिया था कि शहीदों से किसने कहा था कि सेना में भर्ती हों.
- इसके बाद से भारत में उनके खिलाफ विरोध के स्वर उठने लगे थे.
यह भी पढ़ें: अभिनेता ओम पुरी का जन्मदिन आज
यह भी पढ़ें: युवी के मां ने दिया आकांक्षा के आरोपों का जवाब
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें