आप सभी जानते, सुनते और देखते हैं कि कई अभिनेता-अभिनेत्री फिल्मी दुनिया में काम करने के साथ-साथ राजनीति की दुनिया में कदम रखते हैं। आज से 17 साल पहले भी एक साउथ की जानी-मानी अभिनेत्री- सौंदर्या रघु सिनेमा की दुनिया में परचम लहराने के बाद राजनीति की दुनिया में कदम रख बीजेपी का झंडा बुलंद करना चाहती थीं। 17 अप्रैल 2004 को सौंदर्या बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने जा रही थीं। लेकिन एक प्लेन क्रैश में उनकी ऐसा दर्दनाक मौत हुई, जिसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की थी।
17 अप्रैल 2004 को हुआ था सौंदर्या का विमान क्रैश:
- आज से ठीक 17 साल पहले 17 अप्रैल 2004 को शनिवार के दिन आंध्र प्रदेश से एक भीषण विमान दुर्घटना की खबर आई थी।
- खबर थी कि बीजेपी का चुनाव प्रचार करने जा रही सौंदर्या का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
- विमान में इतनी भीषण आग लगी थी कि अंदर बैठे सभी चार लोग कोयले के खंड बन गये।
- इन सभी चार लोगों में सौंदर्या के साथ उनके छोटे भाई, प्रॉड्यूसर अमरनाथ और एक अन्य थे।
- लाशों की हालत ऐसी थी कि यह पहचान करना भी मुश्किल था कि कौन-कौन था।
- बॉलीवुड, राजनीति समेत आम आदमी तक सौंदर्या के भीषण विमान दुर्घटना में मौत की खबर सुन हर कोई स्तब्ध था।
- 2004 में देश में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आंध्र प्रदेश में विधासभा चुनाव होने वाले थे।
- सौंदर्या 17 अप्रैल 2004 को आगामी चुनाव में बीजेपी और तेलुगू देशम पार्टी के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए करीमनगर जा रही थीं।
- सुबह 11.05 बजे विमान ने उड़ान भरी, लेकिन विमान उड़ने के साथ ही इसमें आग लग गई और क्रैश हो गया।
90 के दशक की चर्चित अभिनेत्री थी सौंदर्या :
- साउथ की अभिनेत्री सौंदर्या का जन्म 18 जुलाई 1976 को कर्नाटक के कोलार में हुआ था।
- इनका असली नाम सौम्या था, जबकि फिल्मी दुनिया में वह सौंदर्या के नाम से मशहूर थीं।
- सौंदर्या ने 1992 में फिल्म “गंधरवा” से इंडस्ट्री में कदम रखा था।
- भारत की फेमस अभिनेत्रियों में से एक सौंदर्या का भी नाम था।
- 90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा था।
- सौंदर्या ने तमिल, तेलुगू, कन्नड, मलयालम की करीब 100 फिल्मों में काम किया था।
- उन्होंने ज्यादातर तमिल में की थी, उनके नाम 7 फिल्मफेयर अवार्ड भी थे।
- साउथ की फिल्मों के बाद उन्होंने 1999 में बॉलीवुड की तरफ रुख किया।
- उन्होंने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘सूर्यवंशम’ से अपना डेब्यू किया था।
- ये सौंदर्या की बॉलीवुड में पहली और आखिरी फिल्म थी।
- शायद सौंदर्या इकलौती ऐसी हीरोइन होंगी, जिन्होंने पांच भाषाओं और इंडस्ट्रियों के सबसे बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया।