केंद्र सरकार द्वारा की गयी नोटबंदी के बाद से ही लगातार प्रयास किये जा रहे हैं कि आम जनता को सरकार की योजनाओं से जोड़ा जा सके इसी क्रम में सरकार द्वारा हाल ही में मिड-डे मील व राशन में मिलने वाली सब्सिडी के लिए सरकार द्वारा आधार कार्ड का होना अनिवार्य कर दिया गया था. जिसके बाद इस अनिवार्यता को रद्द करते हुए मोदी सरकार द्वारा यू-टर्न लिया गया है. साथ ही अब कहा गया है कि आम जनता को मिड डे मील व राशन में मिलने वाली सब्सिडी के लिए आदार कार्ड होना ज़रूरी नहीं है.
आधार संख्या के आभाव में नहीं हो कोई सब्सिडी से वंचित :
- केंद्र सरकार ने बीते कुछ समय पहले राशन व मिड डे मील के लाभ के लिए आधार कार्ड का होना अनिवार्य कर दिया था.
- परंतु अब सरकार ने मंगलवार को यह साफ़ किया है कि आधार संख्या के आभाव में आम जनता को सब्सिडी से वंचित नहीं किया जा सकता है.
- जिसके बाद दोनों ही कार्यक्रमों के लिए जनता के दूसरे पहचान पत्र मान्य किये जायेंगे.
- आपको बता दें कि सरकार द्वारा बीते दिनों लिए गए इस निर्णय का बाकी पार्टियों द्वारा विरोध किया गया था.
- जिसके तहत सरकार को अब इस निर्णय दोबारा पर विचार कर इस अनिवार्यता को हटाना पड़ा है.
- आपको बता दें कि सरकार के इस नियम को लेकर दो राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा मोर्चा खोल दिया गया था.
- जिसके बाद सरकार द्वारा इस निर्णय पर पुनर्विचार कर इसमें बदलाव कर दिए गए हैं.