बीते समय में सरकार द्वारा की गयी नोटबंदी के बाद पैसे की तंगी व नकद रहित भुगतान की समस्याओं के बीच एक पहल सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि सरकार जल्द ही एक ऐसी ऐप लांच करने जा रही है जो देश को नकद रहित बनाने में काफी सहायक होगी.
दूर करेगी प्लास्टिक मुद्रा की समस्याएं :
- हाल ही में खबर है कि सरकार द्वारा आधार भुगतान ऐप लांच की जा रही है.
- बताया जा रहा है कि यह ऐप क्रिसमस के दिन यानी 25 दिसंबर को लांच की जाएगी.
- जैसा कि सब जानते हैं नोटबंदी के बाद अब सरकार देश को नकदी रहित बनाने की कवायद कर रही है.
- जिसके तहत ऑनलाइन भुगतान हेतु पेश आ रही समस्यायों को दूर करने हेतु सरकार ने यह निर्णय लिया है.
- बताया जा रहा है कि अब तक ऑनलाइन भुगतान में कुछ पैसा फीस के तौर पर कट जाता है.
- जिस कारण बहुत से लोग भुगतान के इस तरीके को अपनाने में हिचकते हैं.
- बता दें सरकार की इस ऐप से ऐसी सारी समस्यायें दूर हो जायेंगी.
- खबर है कि इस ऐप की दो प्रकार होंगी जिसमे पहली ग्राहक के लिए होगी.
- ग्राहक के लिए बनायीं गयी यह ऐप किसी भी मोबाइल वॉलेट जैसे ही होगी.
- वही दूसरी ओर एक ऐप सौदागर यानी भुगतान लेने वाले के लिए होगी.
- इसके अंतर्गत व्यक्ति विशेष के पास स्मार्टफोन होना अनिवार्य हैं.
- इसके साथ ही इस ऐप के लिए एक फिंगर प्रिंट स्कैनर होना भी उतना ही ज़रूरी है.
- बता दें की इस ऐप के ज़रिये भुगतान करना बेहद आसान होगा.
- पहला आपको इस ऐप में जाकर अपना आधार व बैंक चुनना होगा.
- जिसके बाद एक बायोमेट्रिक स्कैनर आपके पासवर्ड का काम करगी जो आपका भुगतान होने में सहायक होगा.