उरी हमले के बाद भारत द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक पर भारतीय सेना और पीएम मोदी को ट्वीट कर बधाई देने पर अदनान सामी की काफी आलोचना की गयी थी, जिस पर अदनान सामी ने कहा है कि, मैं आलोचना करने वालों को माफ़ करता हूँ।
‘सफाईगिरी अवार्ड्स’ कार्यक्रम में पहुंचे थे अदनान सामी:
- पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी ने अपने ट्वीट पर भड़कने वालों को माफ़ कर दिया है।
- उन्होंने यह बात इंडिया टुडे ग्रुप के ‘सफाईगिरी अवार्ड्स’ में कही।
- गौरतलब है कि, सर्जिकल स्ट्राइक पर पीएम और सेना को बधाई देने पर अदनान सामी की काफी आलोचना की गयी थी।
- जिस पर अदनान ने कहा कि, ट्वीट मेरे दिल से निकला था।
- अदनान सामी ने आगे कहा कि, मैं अपनी आलोचना करने वालों को माफ़ करता हूँ।
आतंकवाद की कोई सरहद नहीं होती है:
- कार्यक्रम में पहुंचे अदनान सामी ने कहा कि, आतंकवाद की कोई सरहद नहीं होती है।
- इसी में आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि, आतंकवादी मुंबई में भी हमले करते हैं और पेशावर में भी।
- भारत की नागरिकता पर अदनान ने कहा कि, उनकी माँ, भाई और बेटे अभी पाकिस्तान में ही हैं।
- वहीँ सर्जिकल स्ट्राइक के पक्ष में उन्होंने कहा कि, ये किसी भी क्षेत्रीय विवाद के लिए नहीं था।
- बल्कि, उस आतंकवाद के लिए था, जो कि मानवता के लिए खतरा था।
ट्वीट के बाद पाकिस्तानी फैन्स ने किया था हंगामा:
- अदनान सामी के ट्वीट के बाद उनके पाकिस्तानी फैन्स ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
- इतना ही नहीं कई लोगों ने तो उन्हें गालियाँ भी दी।
- जिसके जवाब में अदनान सामी ने एक और ट्वीट कर हंगामा करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया।
- उन्होंने लिखा कि, “पाकिस्तानी मेरे पहले ट्वीट से नाराज हैं, उनका गुस्सा बता रहा है कि, आतंकवाद और पाकिस्तान एक ही हैं”!
- अदनान सामी 2015 से भारत के नागरिक हैं।