2008 के मालेगांव बम विस्फोट मामले में आरोपी श्रीकांत प्रसाद पुरोहित की जमानत याचिका पर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित की जमानत को मंजूरी दे दी है. इस दौरान कर्नल पुरोहित के वकील हरीश साल्वे ने कोर्ट से कहा कि भारत में आतंकी घटनाओं का राजनीतिकरण हो जाता है, उन्होंने कहा कि मालेगांव को राजनीतिक रंग देना गलत है.
बंद हो बयानबाज़ी-
- हरीश साल्वे ने कहा, ‘जब मैंने अपर्णा पुरोहित को परेशां देखा तो मुझे लगा कि मुझे इस मामले को हाथ में लेना चाहिए.’
- आगे उन्होंने कहा, ‘मैंने कई ऐसे मामले देखे हैं जहाँ राजनीति से क्रिमिनल जुस्टिक सिस्टम को प्रभावित करता है.’
- उन्होंने इस तरह की गतिविधियों और ऐसे दबावों को रोकने की बात पर जोर दिया.
- उन्होंने कहा कि मामले की जाँच पर लोगों और राजनेताओं की बयानबाज़ी बंद करनी होगी.
न ही दोषी साबित हुए, न ही निर्दोष-
- कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कर्नल पुरोहित हो मिली अंतरिम जमानत पर अपने विचार रखे.
- उन्होंने कहा, ‘यह अंतरिम जमानत है, इससे न तो वो निर्दोष साबित होते हैं और न ही दोषी.’
यह भी पढ़ें: मालेगांव विस्फोट: 9 साल बाद जेल से बाहर आएंगे कर्नल पुरोहित!
यह भी पढ़ें: मालेगांव ब्लास्ट : बॉम्बे हाईकोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा की ज़मानत को दी मंज़ूरी!