अफरीदी ने कहा – ‘भारतीय नहीं जानते कि पाकिस्तानी सेना के आगे पठान खड़े होते है.’

इस बार शाहिद का बयान भारत को ललकारने वाला-

  • उरी अटैक के बाद भारतीय सेना ने पीओके में घुसकर 7 आतंकी कैंपों को तहस-नहस कर दिया है.
  • रिपोर्ट्स की मानें तो भारत ने 38 आतंकियों को भी ढेर किया.
  • भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से लगातार प्रतिक्रिया आ रही है.
  • पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने इस हमले पर बयान दिया था.
  • शाहिद अफरीदी के उस बयान की भारत में खूब चर्चा हुई थी.
  • लेकिन इस बार अफरीदी ने भारत को चेतावनी देते हुए एक बड़ा बयान दे दिया है.
  • इससे पहले अफरीदी ने ट्वीट किया था कि पाकिस्तान एक शांतिप्रिय देश है.
  • पाकिस्तान सभी मुल्कों के साथ फ्रेंडली रिश्ते चाहता है.
  • उन्होंने लिखा था कि क्यों हम इतना बड़ा कदम उठाए जब मसले बातचीत से भी हल किये जा सकते है.
  • आगे उन्होंने कहा था कि जब दो पड़ोसी आपस में लड़ते हैं तो दोनों घरों में नुकसान होता है.
  • एक पाकिस्तानी टीवी शो के दौरान अफरीदी के उरी अटैक के बाद किए गए ट्वीट का ज़िक्र आया.
  • उसमे कहा गया कि भारत में ऐसी खबरें हैं कि अफरीदी भारतीय सेना से डरे हुए हैं.
  • इस पर अफरीदी ने जवाब दिया कि भारतीय ये नहीं जानते कि पाकिस्तानी सेना के आगे पठान ही खड़े होते हैं.
  • सभी बॉर्डर्स की सुरक्षा पठान ही करते हैं.’
  • इससे पहले पाकिस्तान में विपक्ष के नेता और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने भी एक बयान दिया था.
  • उन्होंने कहा था- ‘मैं नवाज़ शरीफ को बताऊंगा कि मोदी को कैसे जवाब देना है.’

यह भी पढ़ें: गृह मंत्री आज से 2 दिवसीय भारत-पाक बॉर्डर यात्रा पर

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें