हाल ही में संसद के शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों की चौथे दिन की शुरुआत हुई जो हंगामे भरी रही. लगातार चौथे दिन भी प्रधानमंत्री के संसद में ना पहुचने पर दोनों सदनों में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. जिसके चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई.

कार्यवाही को बाधित करने का विपक्ष पर लगा आरोप :

  • हाल ही में संसद के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन पीएम मोदी के संसद में ना पहुँचने पर भारी हंगामा हुआ.
  • इसके साथ ही वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विपक्ष पर सदन की कार्यवाही को बाधित करने का आरोप लगाया है.
  • उन्होंने कहा कि विपक्ष सदन की कार्यवाही में खलल डालने के लिए रोज नए पेंतरें अपना रहा है.
  • इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि विपक्ष बहस के लिए तैयार ही नहीं है.
  • नोटबंदी पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाने के लिए विपक्ष के सांसदों की हाल ही में बैठक हुई.
  • बैठक के बाद नोटबंदी को लेकर संसद के गेट पर तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
  • आपको बता दें कि विपक्ष की बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद,
  • इसके साथ बीएसपी नेता सतीश मिश्रा, आरजेडी नेता जय प्रकाश नारायण, पीसी गुप्ता, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन,
  • साथ ही जेडीयू नेता शरद यादव शामिल हुए थे.
  • वहीं कांग्रेस ने लोकसभा में नोटबंदी के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव भी दिया है.
  • इसी सिलसिले में कांग्रेस ने अपने सदस्यों को व्हिप भी जारी किया है.
  • जिसके बाद संसद में सोमवार को भी हंगामे के पूरे आसार हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें