भारत में जारी नोटबंदी का असर गहराता नजर आ रहा है.खबर है की तिरुपति बालाजी के दर्शन श्रद्धालुओं के लिए महंगे हो सकते हैं.मंदिर कमिटि के अधिकारियों ने बयान दिया है की टिकट और अन्य सेवाओं के दाम बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है.
नोटबंदी के बाद चढ़ावे में मंदी
- आठ नवम्बर से नोटबंदी लागू होने के बाद मंदिर के चढावे में कमी दिखी है.
- नोटबंदी से पहले करीब पाच करोड़ का चढावा मंदिर में आता था.
- अब इसमें करोड़ दो करोड़ की कमी देखि जा रही है.
- टीटीडी के चेयरमैन सी कृष्णमूर्ति के अनुसार जल्द टिकट दर्शन महंगे किये जायेंगें.
- आमदनी में हो रही कमी को पूरा करने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है.
राज्य सरकार की मंज़ूरी ज़रूरी
- इससे पहले भी इस तरह का प्रस्ताव राज्य सरकार के सामने रखा जा रहा था.
- लेकिन चन्द्रबाबू नायडू द्वारा इस प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया गया था.
- अब सवाल ये हैं की दर्शन टिकट में आमदनी की कमी को पूरा क्र पाएंगें या नहीं.
- ज्यादातर लोग नोर्मल टिकट खरीदते हैं जिसकी कीमत 300 रूपये हैं.
- वीआईपी दर्शन की कीमत पांच सौ रूपये हैं.
- अब पांच दस रूपये की बढोतरी कर इतनी बड़ी कमी को किस तरह पूरा करेगी.
- राज्य सरकार द्वारा इस प्रस्ताव को मंज़ूरी मिलती है या नहीं ये भी देखना होगा.