देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस शुरू होने के बाद अब जल्द ही देश की पटरियों पर 200 किलो/घंटा की स्पीड वाली ट्रेनें दौड़ेगीं। ये ट्रेनें स्पेन के टैल्गो कंपनी से मंगाई जायेंगीं। फिलहाल देश की सबसे तेज ट्रेन का खिताब गतिमान एक्सप्रेस के पास है। लेकिन अगर यह टैल्गो ट्रेन ट्रायल में पास हो जाती है, तो यह देश की सबसे तेज ट्रेन होगी।

  • कुछ ही दिनों पहले टैल्गो कंपनी ने बार्सिलोना से मुंबई बंदरगाह के लिए जहाज के जरिये 9 कोच भेजे हैं।
  • मुंबई बंदरगाह पर उतरने के बाद कोचों को इज्जतनगर डिपो भेजा जायेगा।
  • देश में इन ट्रेनों का ट्रायल जून महीने से शुरू होगा।

Talgo

  • शुरुआत में इस ट्रेन का पहला ट्रायल बरेली और मुरादाबाद के बीच 115 किलो/घंटा की स्पीड पर किया जायेगा।
  • ट्रेन का दूसरा ट्रायल पलवल और मथुरा के बीच 180 किलो/घंटा की स्पीड पर होगा।
  • आखिरी ट्रायल मुंबई और दिल्ली के बीच होगा, जहां पर ट्रेन की स्पीड 200 किलो/घंटा होगी।
  • इस ट्रेन से दिल्ली और मुंबई के बीच की दूरी लगभग 12 घंटे में तय की जा सकेगी। फिलहाल इस दूरी को राजधानी ट्रेन के जरिये तय करने में 17 घंटे लगते हैं।
  • टैल्गो को 160 किलो/घंटा से 200 किलो/घंटा के बीच दौड़ाया जायेगा।
  • 200 किलो/घंटा स्पीड वाली टैल्गो ट्रेन को चलाने में बिजली की खपत भी कम होती है।
  • टैल्गो कम्पनी ने बिना कोई पैसा लिए देश में ट्रायल करने के लिए इन ट्रेनों को भेजा है।
  • टैल्गो ट्रेन को भारत में पहुंचाने का पूरा पैसा कम्पनी ही दे रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें