सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने NDTV इंडिया पर एक दिन का बैन लगाने के बाद अब ‘न्यूज टाइम असम’ और ‘केयर वर्ल्ड चैनल’ को ऑफ एयर करने का आदेश दिया है.
इन दोनों चैनलों को प्रसारण अधिनियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है. जिसके बाद सूचना मंत्रालय ने इस चैनल को एक दिन के लिए 9 नवम्बर को ऑफ एयर करने का आदेश दिया है. इसी दिन NDTV इंडिया को भी ऑफ एयर करने का आदेश दिया गया है.
आपत्तिजनक प्रोग्राम बना बैन का कारण:
असम का न्यूज़ चैनल न्यूज टाइम असम भी 9 को ऑफ एयर होगा. इस चैनल पर आरोप है कि यातना की शिकार कई लड़कियों की पहचान को सार्वजनिक किया गया. उन लड़कियों की प्रतिष्ठा का हनन करने के कारण इस चैनल पर बैन लगाया है.
और पढ़ें: वीडियो: तो इस वीडियो को दिखाने के लिए NDTV हुआ बैन!
जबकि ‘केयर वर्ल्ड चैनल’ पर आपत्तिजनक कार्यक्रम का प्रसारण करने के लिए बैन लगाया गया है. बैन लगने के बाद NDTV इंडिया को लेकर विपक्ष इसपर सवाल उठा रहा है. विपक्ष इसे आपातकाल कह रहा है जबकि सरकार ने संवेदनशील जानकारी देने के बाद बैन को सही ठहराया है.
बैन वापस लेने की हो रही है मांग:
- NDTV इंडिया पर लगे बैन के बाद News Broadcasters Association ने सरकार से बैन वापस लेने की मांग की है.
- वहीँ NDTV का कहना है कि कोई भी प्रसारण गलत तरीके से नहीं दिखाया गया था.
- अन्य चैनल भी इसी प्रकार की रिपोर्टिंग कर रहे थे.
- सरकार अभी इस बैन को वापस लेने के मूड में नही है.
- सरकार ने कहा है कि सुरक्षा मामलों में संवेदनहीनता बर्दाश्त नही होगी.