• भारत में रक्षा उपकरणों के डीलर संजय भंडारी पर शुरू हुए विवाद में पड़े छापों के बाद अब एक अंग्रेजी अख़बार के संपादक का नाम प्रमुखता से सामने आया है।
  • पिछले दिनों संजय भंडारी के दिल्ली स्थित दफ्तर पर इनकम टैक्स के छापे पड़े थे, जानकारी है कि उनकी कंपनी OIS प्राइवेट लिमिटेड रफाल जेट फाइटर प्लेन के सौदों में शामिल रही है।
  • इनकम टैक्स विभाग ने दिल्ली के पंचशील पार्क में उनके ऑफिस से जो दस्तावेज़ बरामद किये उनमे एक संपादक का नाम भी मिला है।
  • संजय भंडारी के मोबाइल फ़ोन की काल रिकॉर्ड डिटेल भी यही बताती हैं की ये संपादक लगातार संजय से संपर्क में था। बताया जा रहा है कि संपादक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से भी अच्छे सम्बंध है।
  • सूत्रों के मुताबिक संजय भंडारी ने  वर्ष 2008 में OIS कम्पनी की शुरूआत सिर्फ एक लाख रूपए की पूँजी  लागत के साथ की थी, लेकिन वर्ष 2014 तक कम्पनी को विदेश से तकरीबन 70 करोड़ मिल चुके थें।
  • हाल ही मे संजय भंडारी ने फ्रेंच की एक कम्पनी रफाल से कॉम्पोनेन्ट सप्लाई का करार किया था। रफाल से भारत 38 लड़ाकू जेट विमान खरीद की बातचीत कर रहा है।
  • पहले भी इंटेलिजेंस ब्यूरो ने  संजय भंडारी की कम्पनी को लेकर एक गोपनीय रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी जिसमें   संजय के एक स्विस कम्पनी के साथ ट्रेनर जेट विमान के लिए बड़ी डील की बात कही गयी थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें