पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद ईनामी आतंकी हाफिज सईद को भी डर गया है. अब वो वीडियो के ज़रिये भारत के खिलाफ ज़हर उगल रहा है.

सईद ने कहा, भारत टुकड़ों में बंट जाएगा-

  • जारी वीडियो में हाफिज ने कहा है कि इन देशों ने हमारी कीमत 1 अरब लगा दी है.
  • ज़िन्दगी और मौत तो अल्लाह के हाथ में है.
  • उसने कहा कि वह ताउम्र कश्मीर की लड़ाई के लिए लड़ते रहेंगे.
  • उसने अमेरिका को निशाने पर लेते हुए कहा कि अमेरिका और भारत हमें परेशान करते है तो हमें अच्छा लगता है.
  • हाफिज यही नहीं रुका, उसने कहा, ‘कश्मीर को आजाद तो होने दो, पूरा भारत टुकड़ों में बंट जायेगा.’
  • उसने कहा कि पहले भारत हमें जंग की धमकी देता था.
  • भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक का ड्रामा रचा है, तब से पता चल गया कि वह कितने पानी में है.
  • हाफिज ने अपनी सरकार पर भी हमला बोला.
  • उसने कहा कि जो इस्लामाबाद में बैठे है, वो परेशानी की वजह हैं.
  • ये मदद के लिए अमेरिका और पश्चिम की तरफ देखते रहते हैं और कह रहें हैं कि हम अकेले हो गए हैं.
  • ये उन्हें यकीन दिला रहे है कि हम दहशतगर्दों को काबू कर लेंगे.

यह भी पढ़ें: संसद भवन पर आतंकी हमले की आशंका जवानों की छुट्टियाँ रद्द की गई !

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें