साइरस मिस्त्री और टाटा संस के बीच चलने वाला विवाद समाप्त होने की जगह और खींचता दिखाई दे रहा है। गौरतलब है की कल टाटा संस ने साइरस मिस्त्री पर आरोप लगाते हुए कहा था की मिस्त्री ने चेयरमैन बनने के लिए चयन समिति को गुमराह किया है । जिसके बाद साइरस मिस्त्री ने अब ये दावा किया है कि टाटा संस के निदेशक विजय सिंह ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में अहम भूमिका निभाई है। हालांकि भूतपूर्व रक्षा सचिव विजय सिंह इस बात को पूरी तरह से नकार रहे हैं। सिंह का कहना है की अगस्ता वेस्टलैंड सौदे को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी थी। उन्होंने कहा की उन्हें अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले से जोड़ना सरासर झूठ और दुर्भावनापूर्ण है।
कल पटियाला कोर्ट में हुई थी अगस्ता हेलीकॉप्टर घोटाले पर सुनवाई, सामने आया था PMO का नाम
- कल दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में अगस्ता हेलीकॉप्टर घोटाले पर सुनवाई की गई थी ।
- वीवीआईपी घोटाला केस में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी की गिरफ्तारी की गई थी ।
- कल अदालत में सुनवाई के दौरान इस केस में प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम भी जुड़ा था।
- बता दें कि त्यागी के वकील ने सुनवाई के दौरान कहा कि हेलिकॉप्टर के तकनीकी मानक बदलने का फैसला यूपीए सरकार के राज में किया गया था।
- जिसे पीएम कार्यालय के कहने पर किया गया था ।
- उन्हेंने अपनी दलील में ये भी कहा की वायुसेना किसी भी रक्षा सौदे में अकेले कुछ नहीं खरीद सकती।
- गौरतलब है कि कोर्ट ने एसपी त्यागी को चार दिन की सीबीआई रिमांड में भेजा है ।
- हालांकि सीबीआई ने कोर्ट से दस दिन रिमांड की मांग की थी।
- सीबीआई का कहना है की ये एक बेहद संवेदनशील मामला है।
- जिसका अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव है इसलिए रिमांड बहुत जरूरत है।
- गौरतलब है की इस मामले में अदालत में करीब ढाई घंटे तक चली जिरह चली थी।
- जिसके के बाद केस की ‘निष्पक्ष जांच’ और ‘गंभीरता’ को देखते हुए।
- अदालत ने आरोपियों को 14 दिसम्बर तक की सीबीआई रिमांड में भेजा जाता है।
ये भी पढ़ें :खुलासा :मार्च 2016 में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने की नोट बंदी लीक
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Agusta helicopter scam
#Agusta Westland
#Air Force
#CBI
#CYRUS MISTRY
#Delhi's Patiala House Court
#Prime Minister's Office
#ratan tata
#Shaporji Pllonji
#SP Tyagi
#tata group
#Tata Sons
#UPA government
#अगुस्ता हेलिकॉप्टर घोटाला
#अगूस्ता वेस्टलैंड
#एस पी त्यागी
#टाटा समूह
#टाटा संस
#दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट
#प्रधानमंत्री कार्यालय
#यूपीए सरकार
#रतन टाटा
#वायुसेना
#शापोरजी पल्लोनजी
#साइरस मिस्त्री
#सीबीआई
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....