हाल ही में अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में सीबीआई को कुछ नई जानकारियों मिली हैं. भारत सरकार ने इस संबंध में सूचना के लिए 8 देशों से संपर्क किया था और उनसे मिली जानकारियों के बाद सीबीआई कई लोगों से पूछताछ की तैयारी में है.
गलत ‘अकाउंटिंग’ और भ्रष्टाचार करने का आरोप :
- हाल ही में सीबीआई को अगस्ता मामले में कुछ नयी जानकारियाँ मिली हैं
- बताया जा रहा है कि इस संबंध में 8 देशों से संपर्क किया था
- जिसके बाद अब सीबीआई इस संबंध में कुछ नेताओं से भी पूछताछ कर सकती है.
- इतालवी रक्षा एवं एयरोस्पेस कंपनी ने भारत सरकार से 3,600 करोड़ रुपये की डील की थी
- जिसमे 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर की बिक्री संबंधी डील हुई थी.
- इस सौदे में 450 करोड़ रुपये की रिश्वत के कथित लेन-देन के आरोप लगे थे.
- जिसमे सीबीआई ने इस संबंध में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को गिरफ्तार किया था.
- मामले में गलत ‘अकाउंटिंग’ और भ्रष्टाचार करने को लेकर कंपनी के पूर्व प्रमुख गुसेप ओर्सी को सज़ा सुनाई गयी
- जिसके तहत उन्हें साढ़े चार साल कैद की सजा सुनाई गई है.
- इतालवी कोर्ट के आदेश में अगस्ता के पूर्व CEO बुर्नो स्पागनोलीनी को भी चार साल कैद हुई.
- ओर्सी और स्पागनोलीनी दोनों पर अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार
- साथ ही भारत के साथ अनुबंध में रिश्वत के लेने-देन के सिलसिले में फर्जी बिल बनाने का आरोप है.
- वहीं इस सौदे के मुख्य बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल की डायरी से इस घोटाले की अंदरूनी जानकारी मिलती है.
- जिससे पता चलता है कि कुछ करोड़ यूरो की बदौलत पूरे भारतीय सिस्टम में हेरफेर किया गया.
- बता दें कि मिशेल ही वह महत्वपूर्ण मोहरा है जिसने चॉपर घोटोल में सारा बंदोबस्त किया
- साथ ही उसे यह सौदा कराने के लिए मोटी फीस दी गई.
- मिशेल के नेटवर्क से जुड़े एजेंट भारत सरकार की हर गतिविधि की जानकारी उसे देते थे.
- कोई भी महत्वपूर्ण बैठक होती तो उसे पहले से पता चल जाता था.
- जिसके बाद जहां जरूरत होती थी वह पैसा फेंकने के लिए तैयार रहता था.
- इस काम के लिए उसके पास 5.2 करोड़ यूरो का बजट था.
- घूसखोरी के विवरण से पता चलता है कि मिशेल ने भारतीय वायु सेना के चार अधिकारियों को घूस दी थी
- बताया जाता है कि इस घूस का मूल्य कुल मिलाकर 60 लाख यूरो था.
- यही नहीं, तत्कालीन रक्षा मंत्री ए के एंटनी के मंत्रालय के कई अधिकारियों को भी घूस दिए गए थे.
- विवरण के अनुसार रक्षा मंत्रालय के छह वरिष्ठ अधिकारियों को 84 लाख यूरो की भारी-भरकम रकम दी गई.
- महत्वपूर्ण यह है कि राजनेताओं को दी जाने वाली रकम का ब्योरा भी डायरी के नोट्स में दिया गया है.
- CBI में उच्च पदस्थ सूत्रों से हासिल मिशेल की डायरियों से ये खुलासा हुआ है
- जिसके तहत डील पर मुहर लगवाने हेतु भारत के एक सियासी परिवार को 115 करोड़ रुपये घूस दी गई थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें