हाल ही में बहुचर्चित अगस्ता वेस्टलैंड चौपर घोटाला मामले में CBI ने पटियाला कोर्ट से जांच के लिए 60-90 दिनों का समय माँगा है. दरअसल कोर्ट ने CBI से पूछा था कि पूरे मामले की जांच में कितना वक़्त लगेगा जिसपर ब्यूरो से समय की मांग की है.
60-90 दिनों में दायर होगी चार्जशीट :
- हाल ही में पटियाला कोर्ट ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले में CBI से जांच पर रिपोर्ट मांगी थी
- जिसपर CBI ने कोर्ट से 60-90 दिनों का समय माँगा है
- सीबीआई ने कोर्ट को बतया कि निर्धारित दिनों के अंदर वे चार्जशीट को दायर कर देंगे
- इसके साथ ही सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में इटली ने आरोपी को सज़ा सुना दी है
- साथ ही बताया कि आरोपी हस्च्के ने अपने पर लगे आरोपों का विरोध नहीं किया है
- बता दें कि फरवरी 2010 में तत्कालीन यूपीए सरकार ने इटली की अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी के साथ एक डील की थी.
- जिसके तहत 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टर खरीदने का सौदा किया था.
- 3600 करोड़ रूपये के इस सौदे में फोर्स से लेकर बड़े नेताओं तक को विदेशी कंपनी ने घूस पहुंचाई थी.
- आपको बता दें की कंपनी को डील दिलाने के लिए एसपी त्यागी ने मानकों में कई बदलाव भी किये थे.
- जिसके बाद इसमें त्यागी और करीबियों का नाम भी उजागर हुए थे.
- अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील में घोटाले की बात उजागर होने पर 2014 में डील रद्द कर दी गई.
- इसके बाद सीबीआई त्यागी से कई बार पूछताछ भी की.
- जिसके बाद उन्होंने कबूल किया था कि उन्होंने हेलिकॉप्टर बनाने वाली कंपनी के सीओओ से दिल्ली में मुलाकात की थी.