बीते समय में इटली से आगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलिकॉप्टर की खरीद में हुई घूसखोरी को लेकर देश में हंगामा मचा है. इस हेलिकॉप्टर खरीद घोटाले में पूर्व वायु सेना प्रमुख एसपी त्यागी के बाद अब तीन और बड़े नाम सीबीआई के रडार पर आ गए हैं.
दिग्गजों से होगी पूछताछ :
- बताया जा रहा है की बहुचर्चित अगस्ता मामले में तीन और दिग्गजों के नाम सामने आ रहे हैं
- जिसमें पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एमके नारायणन,
- पूर्व एसपीजी डायरेक्टर भरत वीर वांचू व सीबीआई के पूर्व डायरेक्टर अनिल सिन्हा हैं.
किस भूमिका में हैं नारायणन :
- 1955 बैच के आईपीएस एमके नारायणन दो बार आईबी प्रमुख रह चुके हैं.
- इसके अलावा नारायणन मनमोहन सिंह सरकार में साल 2005 में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाए गए थे.
- नारायणन 2010 तक NSA रहे जिसके बाद यूपीए सरकार ने 2011 में उन्हें पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बनाया था.
- CBI सूत्रों का कहना है कि घोटाले में खरीद नियमों को बदलवाने में नारायण ने अहम भूमिका निभाई, इसकी जांच जरूरी है.
- सीबीआई की अभी तक की जांच में सामने आया है कि नारायणन ही वह शख्स थे,
- जिन्होंने हेलिकॉप्टर की तकनीकी खासियतों में बदलाव के निर्देश दिये.
- जिसके बाद वायुसेना ने नियमों में बदलाव करके 6000 मीटर तक की उंचाई भर सकने वाले हेलिकॉप्टरों की जगह महज 4500 मीटर की उंचाई तक जाने वाले हेलिकॉप्टरों को खरीद के लिए उपयुक्त करार दे दिया.
- सीबीआई नारायणन से ये जानना चाहती है कि आखिर क्यों उन्होंने हेलिकॉप्टर खरीद संबंधी नियमों में बदलाव करवाया.
भरत वीर वांचू की भूमिका :
- गांधी परिवार के करीबी 1976 बैच के रिटायर्ड आईपीएस भरत वीर वांचू को मनमोहन सिंह सरकार के दौरान 2004 में एसपीजी प्रमुख बनाया गया था.
- आगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर खरीद घोटाला मामले में सोनिया गांधी के करीबी वांचू से सीबीआई पहले भी पूछताछ कर चुकी है.
- वांचू सात मार्च 2005 को हुई उस बैठक का हिस्सा थे, जिसमें वीआईपी के लिए खरीदे जा रहे हेलिकॉप्टर की उड़ान उंचाई क्षमता 6000 मीटर से घटाकर 4500 मीटर तक करने संबंधी संशोधन पर चर्चा हुई थी.
- वांचू से सीबीआई न सिर्फ हेलिकॉप्टर खरीद सौदे में किये गये बदलाव के बारे मे पूछेगी,
- बल्कि ये भी पूछेगी कि आखिर आठ से बारह हेलिकॉप्टर खरीदे जाने का फैसला क्यों किया गया.
- बता दें की पहले सिर्फ आठ हेलिकॉप्टर खरीदने का ही प्रस्ताव था,
- परंतु बतौर एसपीजी डायरेक्टर वांचू के अनुरोध पर चार और हेलिकॉप्टर खरीदने का फैसला किया गया,
- जिससे हेलिकॉप्टर खरीद सौदे की लागत काफी बढ़ गई.
अनिल सिन्हा क्यों है घेरे में :
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें