इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने सोशल मीडिया पर गायक सोनू निगम के उस बयान का समर्थन किया है। बीते दिन गायक सोनू निगम ने मस्जिद में होने वाली अज़ान को लेकर एक ट्वीट किया था। ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि वह मुस्लिम नहीं हैं इसके बावजूद मुसलमानों की अज़ान से उन्हें रोज सुबह उठना पड़ता है।
अज़ान के लिए लाउड स्पीकर की ज़रूरत नहीं-
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा कि अज़ान के लिए लाउडस्पीकर की ज़रूरत नहीं है।
Azaan is an essential ingredient for Namaz. In today's day of modern technology, loudspeakers aren't
— Ahmed Patel Memorial (@ahmedpatel) April 18, 2017
- इससे पहले गायक सोनू निगम ने अज़ान को लेकर सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया था।
- गायक सोनू निगम ने बीते दिन सोशल मीडिया पर यह अज़ान को लेकर ट्वीट किया था।
- उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘मैं मुस्लिम नहीं हूं इसके बावजूद मुसलमानों की अज़ान से रोज सुबह उठना पड़ता है।’
- एक अन्य ट्वीट में सोनू निगम ने लिखा कि हम मंदिर या गुरुद्वारे का भी समर्थन नहीं करते हैं कि वे भी बिजली का उपयोग करके सुबह-सुबह किसी की नींद खराब करें।
यह भी पढ़ें: ‘अज़ान’ पर ट्वीट कर सोनू निगम ने छेड़ी नई बहस!
यह भी पढ़ें: एक्टर एजाज खान ने दिया सीएम योगी और पीएम मोदी पर ‘बड़ा बयान’!