जो देश चींटी को भी कुछ खिलाने पर विश्वास रखता है, जो देश गली में कुत्ते को भी कुछ खिलाने पर भी विश्वास रखता है उस देश को क्या हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ये बातें भीड़ की हिंसा पर कही। मोदी आज से दो दिवसीय दौरे पर गुजरात गये हैं। अहमदाबाद में साबरमती आश्रम में उन्होंने गौ रक्षा और भीड़ की हिंसा पर बयान दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि गाय की सेवा महात्मा गांधी और विनोबा भावे से सीखनी चाहिए।
गोरक्षा के नाम पर हिंसा ठीक नही :
- पीएम मोदी ने साबरमती आश्रम में गौ हिंसा पर कहा कि मौजूदा हालातों पर पीड़ा होती है।
- कहा कि गाय की सेवा ही गाय की भक्ति है, गोरक्षा के नाम पर हिंसा ठीक नहीं है।
- उन्होंने कहा कि देश को अहिंसा के रास्ते पर चलना होगा।
- पीएम ने कहा कि गोभक्ति के नाम पर लोगों हत्या स्वीकार नहीं की जाएगी।
- कहा कि अगर वह इंसान गलत है तो कानून अपना काम करेगा, किसी को भी कानून हाथ में लेने की जरूरत नहीं है।
- उन्होंने कहा कि अहिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है।
भीड़ की हिंसा गलत :
- पीएम मोदी ने भीड़ की हिंसा को गलत बताते हुए कहा कि मरीज की मौत पर अस्पताल को फूंकना गलत है।
- कहा कि उस डॉक्टर का कोई दोष नहीं है, जो आपके परिवार के सदस्य की सेवा कर रहा था लेकिन उस सदस्य को बचा नहीं पाया।
- उन्होंने आगे कहा कि आपको शिकायत है तो कानून है, सा समस्याओं का समाधान नहीं है।
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारा देश अहिंसा और गांधी का देश है।
- इस दौरान एक कहानी के माध्यम से पीएम ने समझाई।
लंबे समय से था पीएम के बयान का इंतजार :
- भीड़ द्वारा हत्या को लेकर पीएम मोदी के बयान की काफी लंबे समय से प्रतीक्षा थी।
- उन्होंने अपने बयान के माध्यम से कानून अपने हाथ में लेने लोगों को कड़ा संदेश दिया है।
दो दिवसीय दौरे पर हैं पीएम मोदी :
- प्रधानमंत्री मोदी आज से दो दिवसीय गोरे पर गुजरात गये हैं।
- इस यात्रा में सबसे पहले वह अहमदाबाद के साबरमती आश्रम पहुंचे।
- जहां आश्रम के 100 साल पूरा होने के समारोह में हिस्सा लिया।
- इस दौरान प्रधानमंत्री ने आश्रम में चरखा चलाया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें