तमिलनाडु की वर्तमान सरकार बनी AIADMK पार्टी के दिवंगत नेता व पार्टी प्रमुख रहे एमजी रामचंद्रन की 17 जनवरी को 100 वर्षगाँठ है. जिसपर तमिलनाडु सरकार ने पूरे राज्य में अवकाश की घोषणा की है. बता दें कि एमजी रामचंद्रन AIADMK के मार्गदर्शक व प्रमुख माने जाते हैं.
डाक टिकट व सिक्कों पर MGR की तस्वीर की उठी थी मांग :
- बीते दिनों तमिलनाडु के सीएम ने अपने दिल्ली के दौरे पर पीएम से कई मुद्दों पर बात की थी.
- जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री से मिलकर कुछ मुद्दों पर सिफारिश की थी.
- जिसमें से AIADMK के दिवंगत नेता MGR की 100वीं वर्षगाँठ पर कुछ अलग मांगे रखी गयी थीं.
- बता दें कि मांगों में MGR की तस्वीरों वाले डाक टिकट जारी किये जाएँ.
- यही नही कुछ सिक्के भी सरकार द्वारा जारी किये जाएँ जिसमे उनकी तस्वीर छपी हो.
- जिसके बाद अब तमिलनाडु सरकार द्वारा 17 जनवरी का अवकाश घोषित किया है.