नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामें के चलते राज्यसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। हंगामें की वजह से पहले 12 बजे कार्यवाही को स्थगित किया गया। इसके बाद एक बार फिर राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई। लेकिन हंगामे के चलते दूबारा उप सभापति ने 2 बजे तक के लिए राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।
एआईएडीएमके सांसद ने राज्यसभा में जयललिता के इलाज पर उठाये सवाल
- नोट बंदी के साथ ही AIADMK से निष्कासित सांसद शशिकला पुष्पा ने जयललिता के इलाज पर सवाल उठाते हुए इसे साजिश बताया ।
- शशिकला ने चेन्नई में चल रहे अम्मा के इलाज में गड़बड़ी की बात कही।
- उन्होंने कहा कि “मैं भारत के प्रधानमंत्री से अनुरोध करती हूं कि उन्हें एम्स लाया जाना चाहिए।”
- शशिकला ने ये भी कहा कि अम्मा का इलाज सरकार के नियंत्रण में होना चाहिए, न कि किसी निजी अस्पताल के भरोसे।
- उन्हों ने कहा कि जयललिता का कोई परिवार नहीं है। हम उनके बच्चे हैं, हमें उनकी चिंता है।
- राज्यसभा में बोलते हुए शशिकला पुष्पा भावुक को कर रो पड़ीं।
संसद के एटीएम से पैसे न निकलने पर गुलाम नबी आज़ाद ने उठाए सवाल
- नोटबंदी के चलते हो रही परेशानियों को लेकर विपक्ष राज्यसभा में लगातार अपना विरोध दर्ज करा रहा है।
- बता दें कि आज हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी।
- कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने संसद के एटीएम से पैसे न निकलने पर सरकार को घेरा।
- आजाद ने कहा की जब संसद के एटीएम में ही पैसे नही हैं तो कैसे मान लिया जाए कि गांवों में पैसे पहुंच रहे हैं।
- सीपीआई नेता सीताराम येचुरी ने भी सरकार पर हमला बोला।
- येचुरी ने कहा कि अगर सरकार जवाब देती है तो सांसद अपनी सेटों पर वापस चले जायेंगे।
ये भी पढ़ें :पीएम के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ ऑनलाइन पोल जीतते ही कांग्रेस का पलटवार