बीजेपी सांसद और राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी का मानना है कि तमिलनाडु में एआईएडीएमके पार्टी में विभाजन लगभग तय है। सीएम जयललिता की मौत के बाद उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है। पार्टी में जयललिता के करीबियों और नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री के बीच तकरार होने की पूरी संभावना है।
विभाजन पर स्वामी के बोल:
- स्वामी ने इशारा किया कि पार्टी टूटने का सबसे बड़ा कारण शशिकला हो सकती है।
- शशिकला सीएम जयललिता की सबसे करीबी मित्र व पार्टी में खास थी।
- अगर शशिकला पहले जैसे ही पार्टी में दखल देती है तो समस्या हो सकती है।
- शशिकला नवनिर्वाचित सीएम पन्नीरसेल्वम को निर्देश देंगी तो उस पर वह पहले जैसे अमल नहीं करेंगे।
- स्वामी ने कहा कि जयललिता के निधन के बाद पार्टी का शासन शशिकला के हाथों में चला जाएगा।
- जिनका कोई राजनीतिक और सैद्धांतिक दृष्टिकोण नहीं है।
- स्वामी ने पन्नीरसेल्वम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री पद पर काम करने की सोच नहीं है।
- पन्नीरसेल्वम अब तक केवल जयललिदता के नुमांइदे के रूप में ही काम करते रहे हैं।
- स्वामी का मानना है कि शशिकला सत्ता पाने की कोशिश जरूर करेंगी।
- इससे पार्टी में दरार पड़ना तया है।
- जानकारी हो कि रविवार को जयललिता को हार्ट अटैक पड़ने के बाद चेन्नई के अपोलो में भर्ती कराया गया था।
- यहां उनकी सोमवार रात मौत हो गई थी।