बीते दिनों रहस्यमय ढंग से गायब हुए भारतीय वायु सेना के परिवहन विमान एएन-32 (IAF) की खोज बुधवार को सातवें दिन भी जारी रही। गौरतलब है कि इस विमान ने 29 लोगों के साथ चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर के लिए उड़ान भरी थी और 22 जुलाई को बंगाल की खाड़ी के ऊपर से उड़ान भरने के दौरान अचानक राडार से गायब हो गया।
नहीं मिल रहा कोई सुराग (IAF) :
- रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा, “कल हमें समुद्र में कुछ वस्तुएं मिली हैं और हम इसकी जांच कर रहे है।
- ये लापता विमान के अवशेष हैं या नहीं।
- हालांकि अभी तक विमान से निकले तेल के कोई भी निशान नहीं मिले हैं अतः अभी कुछ भी कहना मुश्किल होगा। ”
- तटरक्षक बल के एक अधिकारी ने कहा कि लापता विमान की तलाश लगातार जारी है।
- राष्ट्रीय समुद्री प्रौद्योगिकी संस्थान का एक खोजी जहाज ‘सागर निधि’ जल्द ही तलाशी अभियान में उपयोग होगा।
- हमें उम्मीद है कि जल्द ही लापता विमान का पता लगा लिया जाएगा।
- आखिरी बार एएन-32 विमान चेन्नई के पूरब में 151 समुद्री मील की दूरी पर तब देखा गया था।
- जब वह 23,000 फीट की उंचाई से बाएं मुड़ा था, उसके बाद से वह विमान गायब हो गया था।
बच्चों के लिए बाल श्रम विधेयक एक खोया हुआ अवसर- कैलाश सत्यार्थी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें