भारत के नागरिक कुलभूषण जाधव को बीते समय में पाकिस्तान द्वारा जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद उनपर पाकिस्तान आर्मी कोर्ट द्वारा मामला चलाये जाने के बाद मौत की सज़ा सूना दी गयी थी. इस फैसले पर भारत ने बहुत विरोध किया था. साथ ही मांग की थी कि उनकी सज़ा पर रोक लगाई जा सके. इसी बीच अब खबर हैं कि देश की आल इंडिया फुटबॉल फ्रेडरेशन की वेबसाइट को हैक कर लिया गया है. जिसके बाद इस वेबसाइट पर भारत को लेकर कई आपत्तिजनक पोस्ट किये जा रहे हैं.
हैकरों का नहीं लग सका है पता :
#Breaking: #AIFF website just got hacked. Miscreants have left this message about #KulbhushanJadhav pic.twitter.com/2Ag1FCzlkw
— Amit Kamath (@jestalt) May 9, 2017
- देश के आल इंडिया फुटबॉल फ्रेडरेशन की वेबसाइट को हैक कर लिया गया है.
- जिसके बाद से ही यह वेबसाइट डाउन चल रही है साथ ही इस पर कई आपत्तिजनक पोस्ट किये जा रहे हैं.
- आपको बता दें कि इस वेबसाइट पर भारत और कुलभूषण जाधव से सम्बंधित पोस्ट किये जा रहे हैं.
- बता दें कि हैकरों ने कुलभूषण जाधव की मौत की सज़ा को लेकर एक तस्वीर भी पोस्ट की है.
- साथ ही इस मामले में भारत सरकार पर भी निशाना साधा है और आपत्तिजनक बातें पोस्ट की हैं
- जिसके बाद इस मामले की जांच की जा रही है साथ ही पता लगाने की कोशिश हो रही है कि यह किसके द्वारा किया गया है.
- हालाँकि अभी तक इन हैकरों का पता नहीं लगाया जा सका है और जांच जारी है.
- बता दें कि इस वेबसाइट के हैक होने का पता इस तरह लगा जब ट्विटर पर हैकिंग के स्क्रीन्शोट्स पोस्ट किये जाने लगे.
- बताया जा रहा है कि इस वेबसाइट को देर रात करीब नौ बजे के आस-पास हैक किया गया है.
- ऐसा इसलिए क्योकि उस समय से ही वेबसाइट डाउन हो गयी थी और किसी भी तरह से एक्सेस नहीं हो पा रही थी.