भारत में डॉक्टर्स की लापरवाही से मरीजों की मौत अक्सर देखी जाति है.प्रत्येक वर्ष हजारों मौते डॉक्टर्स की लापरवाही के कारण होती हैं.भारत के सबसे अच्छे अस्पतालों में से एक आल इण्डिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस दिल्ली में एक नर्स की मौत हो गयी है.
डॉक्टर की लापरवाही से नर्स की मौत
- नर्स राजबीर कौर की मौत डॉक्टर की लापरवाही से हुई है.
- इस मामले मेंएम्स के पांच डॉक्टरों को निष्कासित कर दिया गया.
- पाँचों रेज़ीडेंट डॉक्टर्स पर नर्स के इलाज में लापरवाही करने का आरोप है.
- अस्पताल प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही करते हुए ये कदम उठाया है.
नर्स की मौत पर नर्सें धरने पर बैठीं हैं
- राजवीर कौर नाम की एक नर्स का एम्स में इलाज चल रहा था.
- डॉक्टर्स की लापरवाही के कारण इस नर्स की मौत हो गयी.
- उसी के विरोध में अस्पताल में काम करने वाली पांच सौ से ज्यादा नर्स धरने पर बैठ गयीं.
- जिससे अस्पताल का काम ठप पड़ गया.
- धरनें पर बैठी नर्सों की मांग हैं इस मामले में सख्त कार्यवाही की जाए.
- अस्पताल में पांच हजार के करीब नर्स काम करती हैं.
- प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से निष्कासन के अलावा कोई और बयान नहीं आया है.
- फिलहाल धरना अभी भी जारी है.