तमिलनाडु की दिवंगत नेता व पूर्व मुख्यमंत्री रही जयललिता की मौत को लेकर कई तरह की भ्रांतियों के बीच अब उनका इलाज करने वाले अस्पताल AIIMS ने उनसे जुड़ी मेडिकल रिपोर्ट को राज्य सरकार को सौंप दिया है. बता दें कि यह रिपोर्ट यहाँ के डॉक्टरों द्वारा तैयार की गयी है.
स्वस्थ्य मंत्रालय के सेक्रेटरी को सौंपी गयी रिपोर्ट :
- हाल ही में तमिलनाडु के AIIMS द्वारा एक बड़ा कदम उठाया गया है.
- बता दें कि अस्पताल ने तमिलनाडु की सत्ताधरी पार्टी AIADMK की दिवंगत नेता जयललिता की मेडिकल रिपोर्ट को अब सरकार को सौंप दिया गया है.
- गौरतलब है कि अस्पताल द्वारा यह कदम तब उठाया गया है जब तमिलनाडु में जयललिता की मौत को लेकर कई तरह की बातें चल रही हैं.
- बता दें कि अस्पताल ने यह रिपोर्ट स्वस्थ्य मंत्रालय के सेक्रेटरी डॉक्टर जे. राधाकृष्णन को सौंपी है.
- इस रिपोर्ट के अनुसार जयललिता के अस्पताल में दाखिल होने से लेकर उनकी मौत तक की पूरी जानकारी दी गयी है.
- रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सरकार की मांग पर यहाँ कई बड़े डॉक्टरों की पूरी एक टीम बनाई गयी थी.
- जिसने अम्मा के अस्पताल में होने के दौरान करीब पांच बार यहाँ आकर उनका चेक-उप किया था.
- इसके अलावा इस रिपोर्ट में और भी कई ऐसी बातें कही गयी हैं जिससे अम्मा की मौत को लेकर अब तक लगाये जा रहे कयासों पर विराम लग जाएगा.