अमेरिका के एयर सेफ्टी रेगुलेटर ने एयर इंडिया विमान को पूरे 8 घंटे तक रोक कर रखा। विमान शिकागो से दिल्ली आ रहा था।
फ्लाइट को भारत आने से रोका-
- एयर इंडिया का अमेरिकान एयर सेफ्टी रेगुलेटर ने टेक ऑफ करने से रोका।
- बता दें कि यह विमान शिकागो से दिल्ली आ रहा था।
- ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि कई सीट बेल्ट पर टैग नंबर नहीं था।
- एयर इंडिया के अधिकारियों ने इस कार्रवाई को अव्यावहारिका बताया।
- साथ ही 44 पैसेंजर सीट और 12 फ्लाइट अटेंडेंट की सीट को यात्रा के लिहाज से बेकार घोषित किया गया था।
- इस घटना से एयर इंडिया नाखुश है।
- एयर लाइन के प्रवक्ता ने कहा कि सीट बेल्ट पूरी तरह से ठीक थे, केवल कुछ ही टैग्स हटे हुए थे।
यह भी पढ़ें:
परिणाम घोषित, देश को मिले नए उपराष्ट्रपति!