एयर इंडिया की एक फ्लाइट उड़ान भरी, लेकिन उड़ान भरने के बाद हवा यात्रियों के पसीने छूट गये। यात्रियों की फजीहत उस वक्त हो गई जब उड़ान के बाद एसी (एयर कंडीशन) ने काम करना बंद कर दिया। इसके साथ ही ऑक्सजीन किट के भी बंद होने की शिकायत सामने आई है।
यह भी पढ़ें… फेसबुक से नाराज हुए अमिताभ, ट्विटर पर की शिकायत!
फलाइट में यात्रियों के छूटे पसीने :
- एयर इंडिया की एक फ्लाइट ने उड़ान के बाद एसी (एयर कंडीशन) ने काम करना बंद कर दिया।
- इतना ही नहीं इसके साथ ही ऑक्सजीन किट के भी बंद होने की शिकायत सामने आई है।
- फ्लाइट में हुई इस गड़बड़ी के चलते यात्रियों के पसीने छूट गए और।
- इस कारण कई लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत हुई जबकि कई ने दम घुटने की शिकायत की है।
यह भी पढ़ें… एसिड अटैक पीड़िता की हालत में सुधार, पर नहीं मिले सबूत!
पश्चिम बंगाल से नई दिल्ली जा रही एयर इंडिया :
- एयर इंडिया की फ्लाइट में एसी बंद होने की घटना कल यानी रविवार दो जुलाई की है।
- जहां पश्चिम बंगाल के बागडोगरा से नई दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआई-880 ने 168 यात्रियों के साथ दोपहर 1:55 बजे उड़ान भरी।
- लेकिन उड़ान के 20 मिनट बाद एसी और ऑक्सिजन किट ने काम करना बंद कर दिया।
- इसके बाद कुछ यात्रियों ने कैबिन क्रू से इस बात की शिकायत की।
- जब एसी चालू नही हुआ तो गर्मी से परेशान यात्री मैग्जीन और न्यूज पेपर से खुद को हवा करने लगे।
यह भी पढ़ें… Facebook का ‘फाइंड वाई-फाई’ दूर करेगा नेटवर्क की समस्या!
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल :
- एक यात्री ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
- घटना का वीडियो मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद एयर इंडिया ने तकनीकि खराबी का हवाला देते हुए जांच की बात कही है।
- गौरतलब है कि हाल ही में सरकार ने एयर इंडिया को कर्ज से उबारने के लिए उसके निजीकरण का फैसला किया है।
- लेकिन इसके कुछ दिन बाद ही इस तरह की तकनीकी से एयर इंडिया की काफी किरकिरी हो रही है।
#WATCH Air India Delhi-Bagdogra flight took off with faulty AC system, passengers protested complaining of suffocation pic.twitter.com/3nibvSrb1E
— ANI (@ANI) July 3, 2017
वीडियो साभार- ANI
यह भी पढ़ें… GST का असर, तमिलनाडु के सिनेमाघर 3 जुलाई से बंद!