भारतीय वायुसेना के प्रमुख बीएस धनोवा ने अपने अधिकारियों को चिट्ठी लिखकर उन्हें किसी भी परिस्थिति में युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा है।
शॉर्ट नोटिस पर बड़ी कार्रवाई को रहे तैयार-
- भारतीय वायुसेना के प्रमुख बीएस धनोवा ने खत के माध्यम से अपनी बात कही।
- उन्होंने 12 हजार अधिकारियों को खत लिखा कर किसी भी परिस्थिति में जंग के लिए तैयार रहने को कहा है।
- खबरों की माने तो यह पत्र 30 मार्च को लिखा गया था।
- मतलब एयर चीफ मार्शल का पद संभालने के 3 महीने बाद बीएस धनोवा ने यह खत लिखा।
- इस खत में भाई-भतीजावाद से लेकर यौन उत्पीड़न सहित अन्य कई मुद्दों का जिक्र है।
- यह पहली बार है जब वायुसेना प्रमुख ने पत्र के माध्यम से अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाई है।
- उन्होंने खत में सभी अधिकारियों को किसी भी वक्त जंग जैसी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है।
- खत में उन्होंने भारत के आसपास बढ़ते हुए खतरे को अगाह किया।
- उन्होंने कहा कि सबको हर समय तैयार रहना है।
- उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी भी समय बुलाया जा सकता है।
- माना जा रहा है कि उनका इशारा पड़ोसी देश पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में सेना के कैंपों पर किये जा रहे हमले और सीजफायर उल्लंघन की ओर है।
यह भी पढ़ें: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किया नाथूला दौरा, आर्मी अधिकारियों से की बातचीत!
यह भी पढ़ें: हवाई अड्डों पर तैनात CISF जवान नहीं कर सकेंगे शौचालाय का इस्तेमाल!