खबर आ रही है कि वायुसेना प्रमुख अरूप राहा के कार्यकाल का आज अंतिम दिन था. जिसके बाद आज एयर मार्शल बीएस धनोआ ने उनके हाथों पद ग्रहण किया है.
बी एस धनोआ बने वायुसेना प्रमुख :
- बताया जा रहा है कि वायुसेना प्रमुख अरूप राहा के कार्यकाल का आज आखिरी दिन था.
- जिसके बाद उनकी जगह बी एस धनोआ नए वायुसेना प्रमुख बन गए हैं.
- बताया जाता है कि बीएस धनोआ के पिता सरयान सिंह एक आईएएस अधिकारी थे,
- जो 80 के दशक में पंजाब के चीफ सेक्रेटरी के पद पर रहे.
- साथ ही पंजाब के गवर्नर के सलाहकार के पद पर भी रहकर अपनी सेवाएं दी.
- उनके दादा संत सिंह दूसरे विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश सेना में बतौर कैप्टन अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
- धनोआ को जून 1978 में वायुसेना की लड़ाकू धारा में शामिल किया गया था.
- उन्होंने स्क्वाड्रनों एवं वायुसेना के खुफिया निदेशालय मुख्यालय में सेवाएं दी हैं.
- इसके अलावा धनोआ को भारत के राष्ट्रपति द्वारा 1999 में युद्ध सेवा पदक,
- वायु सेना पदक और 2015 में अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया था.
- खबर है कि धनोआ आज दोपहर से वायुसेना प्रमुख पद का कार्यभार संभालेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें